22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजे कॉलेज में 24 फीसदी मतदान

कोडरमा : आठ साल बाद जेजे काॅलेज में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को मतदान हुआ. मतदान का समय सुबह नौ बजे से तीन बजे तक निर्धारित था, लेकिन मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चलने व लंबी लाइन लगे होने के कारण शाम 5:15 बजे तक मतदान चला. वर्षों बाद चुनाव होने […]

कोडरमा : आठ साल बाद जेजे काॅलेज में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को मतदान हुआ. मतदान का समय सुबह नौ बजे से तीन बजे तक निर्धारित था, लेकिन मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चलने व लंबी लाइन लगे होने के कारण शाम 5:15 बजे तक मतदान चला. वर्षों बाद चुनाव होने के कारण इस बार नये वोटरों में अच्छा रुझान दिखा. हालांकि वोटिंग 24 प्रतिशत हुई. वोटिंग को लेकर जेजे काॅॅलेज के अंदर से लेकर बाहर तक सुबह से ही भीड़ दिखी, तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. छात्र संघ चुनाव में मतदान को लेकर काॅलेज के अंदर बनाये गये चार बूथों पर लंबी लाइन दिखी. वोटिंग का प्रतिशत से मतदान प्रक्रिया धीमी चलने की बात भी सामने आयी.
इस बार वोटिंग को लेकर छात्रों के अपेक्षा छात्राएं अधिक उत्साहित दिखीं. सुबह से लेकर देर शाम तक हर बूथ पर छात्रों से अधिक छात्राओं की कतार नजर आयी. इसमें नये वोटर से लेकर बीएड प्रशिक्षु वोटर भी शामिल थीं. छात्राओं ने एक-दो घंटे लाइन में खड़ा रहकर अपने वोट का प्रयोग किया. मतदान के साथ ही चुनाव में चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व सह सचिव के कुल 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो गया. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के छह-छह, सचिव पद में सात व सह सचिव पद पर पांच उम्मीदवार खड़े थे.
इन 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6303 छात्र वोटरों के हाथों में था. इनमें से करीब 24 प्रतिशत कुल 1500 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि पिछले चुनाव से इस बार अधिक वोटिंग हुई. इधर, मतदान के बाद देर शाम छह बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई. देर रात मतगणना का परिणाम आने की उम्मीद है.
पर्यवेक्षक व चुनाव पदाधिकारी लेते रहे जायजा: मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांति व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गये चुनाव पर्यवेक्षक डाॅ एसजे झा व अन्य पदाधिकारी दिनभर जायजा लेते दिखे. इनके अलावा चुनाव पदाधिकारी सह जेजे काॅलेज के प्राचार्य डाॅ युगल प्रसाद, जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त आब्जर्वर रेणु बाला, दंडाधिकारी वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार तिवारी चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेते रहे. इसके अलावा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस भी सक्रिय दिखी.
दोपहर में एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद ने मतदान का जायजा लिया. इसके अलावा कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह व अन्य पुलिस कर्मी सुबह से लेकर देर शाम तक मतदान व मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहें.
तीन बजे तक पड़े 1099 मत, लगे रहे कर्मी
जानकारी के अनुसार काॅलेज में तय समय सुबह नौ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. मीडिया प्रभारी सतीश कुमार यादव व अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मतदान के पहले घंटे जहां 63 वोट पड़े, वहीं दूसरे घंटे 119 व तीसरे घंटे यानी 12 बजे 361 मत पड़ें. दोपहर 12 से दो बजे तक कुल 306 व दो से तीन बजे 250 मत पड़े. तीन बजे के बाद 401 मत पड़े.
तीन बजे तक 1099 मत पड़े थे. कुल मत 1500 पड़े. वोटिंग करवाने के लिए प्रत्येक बूथ पर दो-दो पीठासीन पदाधिकारी समेत छह चुनाव कर्मियों को लगाया गया था. सभी बूथों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी. जिला प्रशासन द्वारा बैलेट बॉक्स व स्याही की व्यवस्था की गयी थी. वोटिंग को लेकर चुनाव कर्मी पहले मतपत्र देते और फिर वोटिंग के बाद मतदाता को स्याही लगायी जाती थी. चार पदों के लिए हो रहे चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र निर्धारित किये गये थे. सफेद रंग का मतपत्र अध्यक्ष पद के लिए था, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए पीला, सचिव पद के लिए ब्लू और सह सचिव पद के लिए लाल रंग का मतपत्र वोटरों को दिया गया. यहीं नहीं मतदान को लेकर काॅलेज परिसर में केवल वोटर और पोलिंग एजेंटों को रहने की अनुमति थी. इसके अलावा किसी को भी परिसर में रहने की अनुमति नहीं थी.
राजनीतिक सरगरमी भी दिखी चुनाव में
पहले की अपेक्षा अब छात्र संघ चुनाव अधिक मुकाबला वाला हो गया है. इसका एहसास रविवार को उम्मीदवारों को हुआ. कॉलेजों के चुनाव दलगत आधारित तो नहीं है, पर रविवार को मतदान के दौरान राजनीतिक सरगरमी चरम पर दिखी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्टूडेंट फेडरेशन आॅफ इंडिया, छात्र आजसू, झारखंड छात्र मोरचा व अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में संबंधित दलों के नेता लॉबिंग में लगे दिखें.
काॅलेज के बाहर कुछ दलों के वरीय नेता वोटरों से लेकर छात्र नेताओं तक को समझाते नजर आये. यहीं नहीं उम्मीदवार भी वोटरों को समझाने में आगे रहें. यहीं नहीं इस बार के चुनाव में पैसे का भी खूब खेल होने की जानकारी सामने आयी है. चर्चा यह भी रही कि एक दल के समर्थित उम्मीदवारों को हराने के लिए कुछ उम्मीदवारों के बीच समझौता तक हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें