16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

900 लीटर महुआ शराब जब्त, ट्रैक्टर जब्त

सतगांवा क्षेत्र स्थित कई जंगलों में चला छापामारी अभियान

सतगावां. थाना पुलिस ने रविवार की रात सूदूरवर्ती राजाबर पंचायत के मोचरमो जंगल में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया़ साथ ही एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया़ शराब ट्रैक्टर पर लोड था़ हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी़ पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मोचरामो जंगल में अवैध शराब के विरुद्व छापामारी अभियान चलाया़ इस दौरान एक ट्रैक्टर में 900 लीटर अवैध देशी महुवा शराब बरामद हुआ़़ इस संबंध में सतगावों थाना कांड संख्या 71/24 दर्ज किया गया है़ इधर, जानकारी सामने आई है कि देर रात छापामारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया था, पर इन्हें तस्करों ने किसी तरह छुड़ा लिया़ हालांकि, पुलिस इस मामले में स्पष्ट कुछ नहीं बता रही है़

कई जगहों पर चल रहा अवैध कारोबार

सतगावां थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बड़े स्तर पर अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने का कारोबार चल रहा है़ लोगों की मानें तो शराब माफियाओं के लिए जंगली क्षेत्र सबसे सेफ जोन है़ थाना क्षेत्र के कटैया जंगल के पचफेड़वा, खोरी, सुखनर झरना, राजाबर पंचायत के बैगना सहित विभिन्न जंगली क्षेत्रों में अवैध शराब की कई भट्टियां संचालित हैं यही नहीं कोठियार पंचायत के रतनपुर, कोठियार, कानीकेंद, धुरशाही, बैशखी के जंगली क्षेत्रों में सैकड़ों अवैध महुआ शराब भट्टी संचालित हैं यहां से तस्करों द्वारा रोजाना दर्जनों वाहन से बिहार में अवैध महुआ शराब की तस्करी होती है़ इस मामले में पुलिस व उत्पादविभाग की कार्रवाई ठोस तरीके से नहीं होने का फायदा तस्कर उठाते हैं

हादसे में बच्ची घायल, कार के शीशे तोड़े

सतगावां. थाना क्षेत्र के डुमरी के समीप रविवार की संध्या वाहन नंबर-बीआर-01एचडी- 5624 की चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गयी. बच्ची को आनन फानन में ग्रामीण चिकित्सक से दिखाया गया़ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवपुर गांव के सभीप वाहन को खड़ा देख शीशे को तोड़ दिया़ बताया जाता है कि उक्त वाहन पर सवार लोग पेट्रो जलप्रपात से पिकनिक मना कर लौट रहे थे़ इस दौरान डुमरी गांव के समीप शैलेंद्र कुमार की पुत्री अंशु कुमारी को चपेट में ले लिया़ इससे बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण बच्ची को घायल देख उक्त कार को पीछा करते हुए शिवपुर तक गये. इस बीच वाहन लगाकर युवक फरार हो चुके थे़ ऐसे में लोगों ने वाहन का शीशा तोड़ दिया़ दूसरी और घायल बच्ची के पिता शैलेंद्र कुमार ने इसकी लिखित सूचना सतगावां थाना को दी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें