देर रात नौ बजे कोडरमा पहुंचा यात्रियों का जत्था

कोडरमा. जिन बीपीएल लाभुक दर्शनार्थियों को ओड़िशा के पुरी स्थित जगन्नाथ पुरी के दर्शन पर जाने के दौरान आधी अधूरी तैयारी पर बीते दिन सवाल उठा था वह जत्था अपनी यात्रा पूरी कर शनिवार की देर रात करीब नौ बजे कोडरमा पहुंचा. यात्रियों के सकुशल वापसी व प्रसन्नता जताने से संबंधित एक वीडियो प्रशासन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:12 AM
कोडरमा. जिन बीपीएल लाभुक दर्शनार्थियों को ओड़िशा के पुरी स्थित जगन्नाथ पुरी के दर्शन पर जाने के दौरान आधी अधूरी तैयारी पर बीते दिन सवाल उठा था वह जत्था अपनी यात्रा पूरी कर शनिवार की देर रात करीब नौ बजे कोडरमा पहुंचा. यात्रियों के सकुशल वापसी व प्रसन्नता जताने से संबंधित एक वीडियो प्रशासन की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जारी किया गया. इसमें ट्रेन में सफर के दौरान दर्शनार्थी लाभुकों से बातचीत व अन्य बातें शामिल हैं.
वीडियो में सभी लोग यात्रा पर खुशी जता रहे हैं. साथ ही प्रशासन के प्रति आभार जता रहे हैं. बताया जाता है कि यात्रियों का जत्था पहले ट्रेन से बोकारो पहुंचा. इसके बाद बस के से सभी कोडरमा पहुंचे. परिसदन में रविवार की रात को सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी. परिसदन में बरकट्ठा के विधायक प्रो जानकी यादव ने भी लोगों से मुलाकात कर हालचाल पूछा. भोजन के बाद संबंधित प्रखंडों के बीडीओ लोगों को लेकर उनके घर के लिए रवाना हुए. लाभार्थियों को लेकर पुरी गये प्रशासनिक पदाधिकारी जमाले रजा व संदेश भंडारी ने बताया कि लोगों को बेहतर तरीके से सभी जगहों का दर्शन कराया गया. लोगों के लिए खाना समेत अन्य व्यवस्था भी पर्याप्त थी. यात्रा के बाद लोग खुश नजर आये और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया.

24 नवंबर को बीपीएल परिवार से चयनित 100 लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूरी के लिए रवाना करना था. बस को रवाना करने पहुंची शिक्षा मंत्री आधी अधूरी तैयारी पर खासा नाराज हुई थी और मौके पर मौजूद डीडीसी को फटकार लगायी थी. इसके बाद से झासा ने इस तरह के व्यवहार का विरोध जताते हुए एक सप्ताह तक काला बिल्ला लगाकर काम करने का एलान किया. सोमवार को भी प्रशासनिक पदाधिकारी काला बिल्ला लगाकर कार्य करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version