19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति असहज, सामूहिक रूप से हो तबादला

शांत होता नजर नहीं आ रहा शिक्षा मंत्री व अफसरों के बीच का विवाद झासा ने बैठक कर लिया निर्णय, सामूहिक तबादले के लिए केंद्रीय समिति से किया जायेगा अनुरोध कोडरमा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा डीडीसी सूर्य प्रकाश के साथ किये गये व्यवहार का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. […]

शांत होता नजर नहीं आ रहा शिक्षा मंत्री व अफसरों के बीच का विवाद
झासा ने बैठक कर लिया निर्णय, सामूहिक तबादले के लिए केंद्रीय समिति से किया जायेगा अनुरोध
कोडरमा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा डीडीसी सूर्य प्रकाश के साथ किये गये व्यवहार का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. अब पूरा मामला मंत्री व अफसरों के बीच विवाद का बनकर सामने आ गया है. वहीं विपक्षी दल राजद लगातार निशाना साध रहा है. पहले एक सप्ताह तक काला बिल्ला लगाकर व खेद जताने तक मंत्री का अभिवादन नहीं करने का एलान करनेवाले प्रशासनिक पदाधिकारियों का संघ झासा ने अपना रूख और कड़ा कर दिया है.
झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ, कोडरमा इकाई की सोमवार को हुई बैठक में सभी पदाधिकारियों का कोडरमा से एक साथ तबादला करने की मांग उठी. बताया गया कि कोडरमा में स्थिति असहज हो गयी है. ऐसे में झासा केंद्रीय समिति से अनुरोध किया जायेगा कि कोडरमा में पदास्थापित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को अन्यत्र भेज दिया जाये. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि गत 24 नवंबर को डीडीसी के साथ शिक्षा मंत्री द्वारा अमर्यादित व असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के बाद उत्पन्न तनाव पूर्व परिवेश में जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी कार्य करने में असहज महसूस कर रहे हैं. इस परिस्थिति में जिले में पदस्थापित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया जाये.
इसके लिए जिला इकाई केंद्रीय समिति से अनुरोध करेगी. बैठक में झासा कोडरमा जिला इकाई के अध्यक्ष सह डीडीसी सूर्य प्रकाश, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एलआरडीसी लियाकत अली, डीएसडब्ल्यूओ मनीषा वत्स, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, रेणु बाला, चंदवारा की बीडीओ सुनीला खलको, कोडरमा के मिथिलेश चौधरी, सतगावां के विनोद कुमार कर्मकार, डोमचांच के नारायण राम, जयनगर के मनोज कुमार गुप्ता, मरकच्चो के ज्ञानमनी एक्का, कोडरमा के सीओ अनुज बांडो, चंदवारा के नारायण कुमार राम, जयनगर के बालेश्वर राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें