रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त, टला बड़ा हादसा
झुमरीतिलैया. कोडरमा-कोवाड़ रेल लाइन के जमुआ धुरईटांड़ रेल खंड पर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. सोमवार को कोडरमा से कोवाड़ जानेवाली डीएमयू पैसेंजर जा रही थी, तभी ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन की नजर क्षतिग्रस्त ट्रैक पर पड़ी. उसने तत्काल इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना पाकर गझंडी एइएन […]
झुमरीतिलैया. कोडरमा-कोवाड़ रेल लाइन के जमुआ धुरईटांड़ रेल खंड पर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. सोमवार को कोडरमा से कोवाड़ जानेवाली डीएमयू पैसेंजर जा रही थी, तभी ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन की नजर क्षतिग्रस्त ट्रैक पर पड़ी. उसने तत्काल इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी.
सूचना पाकर गझंडी एइएन व टीआइ अरविंद कुमार सुमन घटनास्थल पर पहुंच क्षतिग्रस्त ट्रैक में प्लेट लगाकर यातायात को सुचारु कराया. हालांकि इस दौरान डीएमयू पैसेंजर ट्रेन लगभगत डेढ़ घंटे तक रूकी रही. बाद में उसे रवाना किया गया.