बिरहोर की मौत की सूचना पर एसडीओ पहुंचे टंडा

बिरहोरों को घर तक अनाज पहुंचाने का निर्देश कटकमसांडी : खंड के टंडा गांव में सोमरा बिरहोर की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दूसरे दिन मंगलवार को एसडीओ शशिरंजन पहुंचे और बिरहोर परिवारों की सुधि ली. इस दौरान उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को उन्हें सुविधा पहुंचाने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:38 AM
बिरहोरों को घर तक अनाज पहुंचाने का निर्देश
कटकमसांडी : खंड के टंडा गांव में सोमरा बिरहोर की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दूसरे दिन मंगलवार को एसडीओ शशिरंजन पहुंचे और बिरहोर परिवारों की सुधि ली. इस दौरान उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को उन्हें सुविधा पहुंचाने का निर्देश दिया. उनके साथ बीडीओ और सीओ भी थे. एसडीओ ने इस दौरान कहा कि बिरहोर परिवारों को अब घर तक अनाज पहुंचाया जायेगा. अब उन्हें डीलर तक नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने भी अपनी समस्याओं को एसडीओ के समक्ष रखा.
समस्या से ग्रस्त हैं बिरहोर परिवार : टंडा गांव प्रखंड मुख्यालय से महज आधा किमी की दूरी पर है. बिरहोरों के आवास अधूरे पड़े हुए हैं. घर में खिड़की-दरवाजे तक नहीं हैं. कई परिवार के घरों पर छप्पर तक नहीं है. बिरहोरों ने बताया कि प्रखंड सह अंचल प्रशासन की ओर से उन्हें कंबल तक नहीं मिला है.
ठंड में आग जला कर बिरहोर परिवारों को रात गुजारना पड़ रहा है. मालूम हो कि संतोष बिरहोर के नवजात शिशु की मौत समुचित इलाज के अभाव में दो दिन पूर्व हो हुई थी. वहीं बीफे बिरहोर बुखार से कराह रहा है.
बीडीओ को कोई सरोकार नहीं : विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि कटकमसांडी प्रखंड के टंडा गांव के बिरहोरों की स्थिति दयनीय है. बीडीओ व सीओ संवेदनहीन हो गये हैं. बीडीओ व सीओ बिरहोर टंडा का मुआयना नहीं करते हैं. उनका कहना है कि बीडीओ धीरेंद्र कुमार का आम आवाम से कोई सरोकार नहीं है. वह सिर्फ मुखिया व पंचायत सेवक के बीच घिरे रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version