भाषण प्रतियोगिता में बच्चों की दिखी प्रतिभा
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पिंकी कुमारी, द्वितीय स्थान नीलम कुमारी आैर तृतीय स्थान एन परवीन ने प्राप्त किया. झुमरीतिलैया. उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में कक्षा नवम व दशम के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता प्राचार्य कार्तिक प्रसाद तिवारी ने की. कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण परिषद […]
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पिंकी कुमारी, द्वितीय स्थान नीलम कुमारी आैर तृतीय स्थान एन परवीन ने प्राप्त किया.
झुमरीतिलैया. उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में कक्षा नवम व दशम के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता प्राचार्य कार्तिक प्रसाद तिवारी ने की. कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण परिषद कोडरमा के सत्येंद्र नारायण सिंह मौजूद थे. प्रतियोगिता में कोडरमा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पिंकी कुमारी, द्वितीय स्थान नीलम कुमारी आैर तृतीय स्थान एन परवीन ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कार्तिक प्रसाद तिवारी, सत्येंद्र नारायण, श्वेता कुमारी एवं कृष्णकांत तिवारी ने निभायी. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में भाग लेनेवालों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर सुरेश प्रसाद कुशवाहा, सुनील कुमार सिन्हा, राम प्रसाद महतो, अशोक कुमार पांडेय, विनीता कुमारी, पंकज कुमार उपस्थित थे.
मरकच्चो : खंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को उपभोक्ता संरक्षण परिषद कोडरमा के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंडस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद मंडल ने की. संचालन शिक्षक राजू प्रजापति ने किया. प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगीडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपूर समेत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
भाषण प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपूर की कोमल कुमारी प्रथम, सर्वोदय पलस टू उच्च विद्यालय के अविनाश चंद्र द्वितीय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगीडीह की छात्रा सलोनी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर मुखिया दिवाकर तिवारी, सय्यद परवेज अख्तर, अतहर हुसैन, संतोष प्रसाद, सौरभ पांडेय, उदय शर्मा, दिनानाथ प्रजापति, सुनील सिंह, हरिपाल गुप्ता उपस्थित थे.