Advertisement
छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली शपथ
कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज में छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बुधवार को समारोह आयोजित कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सभी पदाधिकारियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेके प्रसाद ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ युगल प्रसाद ने कहा कि छात्रों ने एक सशक्त […]
कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज में छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बुधवार को समारोह आयोजित कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सभी पदाधिकारियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेके प्रसाद ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ युगल प्रसाद ने कहा कि छात्रों ने एक सशक्त छात्र संघ को चुना है. उन्होंने शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर सभी प्रत्याशियों, छात्रों व कालेज कर्मियों के प्रति आभार जताया.
वहीं छात्र संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने कॉलेज के सभी विभागों में जाकर छात्रों से मिल कर आभार व्यक्त किया. नव निर्वाचित अध्यक्ष नाजिया नाज ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं, बल्कि कॉलेज के छात्र छात्राओं की जीत है. छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए हम कृत संकल्पित हैं और छात्र हित में हमेशा काम करती रहूंगी. वहीं छात्र संघ सचिव रवि कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र को जो भी समस्या है आप हमें बतायें हम उसके निदान के लिए प्रयास करेंगे. उपाध्यक्ष मो सद्दाम ने कहा कि छात्र छात्राओं ने जिस उम्मीद के साथ अपना सहयोग दिया है उस पर खरा उतरूंगा. सह सचिव आकाश कुमार यादव ने कहा कि कालेज प्रबंधन व छात्रों के बीच दलगत की भावना से उठकर छात्र हित में काम करुंगा. मैं भी एक छात्र हूं और मुझे अपने कालेज की समस्या की जानकारी है.
मौके पर उप प्राचार्य डा. जेपी सिंह, कालेज कर्मी विश्वनाथ सिंह, अखिलेश मिश्रा, कोडरमा थाना के एसआई एसके सिंह, आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष श्रीकांत यादव, एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ सचिव आशुतोष सिन्हा, एसएफआई के महेश भारती, निधि भारती, मो. शमसाद, शंकर साव, सन्नी कुमार, अंशुमन सिंह, नौशाद आलम, मो. सलीम, विवेक कुमार, रोहित कुमार, पुलकित साहू, संजय पासवान आदि मौजूद थे.
एसएफआइ ने कॉलेज में निकाला विजय जुलूस : जेजे कॉलेज छात्र संघ चुनाव में नवनिर्वाचित सचिव रवि कुमार व निर्दलीय उपाध्यक्ष मो. सद्दाम के समर्थन में एसएफआइ ने कॉलेज कैंपस में विजय जुलूस निकाल कर सभी कक्षा में जाकर छात्रों का अभिवादन किया.
इस दौरान कॉलेज के विकास के लिए छात्रों से सहयोग की अपील की. जुलूस के पूर्व शहीद भगत सिंह के चित्र और जगन्नाथ जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जुलूस का नेतृत्व एसएफआइ के जिला संयोजक मुकेश यादव, रवि रंजन कुमार, उदय कुमार राजवंशी, अलका कुमारी ने किया. बाद में कैंपस में हुई सभा को संबोधित करते हुए एसएफआइ के राज्य महासचिव महेश भारती और डीवाइएफआइ के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि जीते हुए छात्र संघ के नेताओं के सामने चुनौतियां हैं कि छात्रों को संगठित कर कालेज में पढ़ाई का माहौल बनायें.
उन्होंने कहा कि छात्र संघ को समुचित अधिकार नहीं दिया जाएगा तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों को संघर्ष भी करना होगा. मौके पर दीपक कुमार दास, मनीष कुमार सोनी, रीतू कुमारी, रिषिका कुमारी, अनिशा, लक्ष्मी, रानी व अन्य मौजूद थे. एसएफआइ के सदस्य ने बताया कि छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह देर तक चलने के कारण झुमरीतिलैया में पूर्व निर्धारित एसएफआइ का विजय जुलूस अब तीन दिसंबर को निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement