नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों को मिला पदस्थापना पत्र

कोडरमा बाजार. जिले में नवनियुक्त 16 ग्राम रोजगार सेवकों को शुक्रवार को डीआरडीए कार्यालय से पदस्थापना पत्र दिया गया. सभी को पत्र लेकर संबंधित प्रखंडों में जाकर 15 दिन के अंदर योगदान करने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों में फूलदेव रविदास के मरकच्चो, विजय कुमार को सतगावां, सुरेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 8:17 AM
कोडरमा बाजार. जिले में नवनियुक्त 16 ग्राम रोजगार सेवकों को शुक्रवार को डीआरडीए कार्यालय से पदस्थापना पत्र दिया गया. सभी को पत्र लेकर संबंधित प्रखंडों में जाकर 15 दिन के अंदर योगदान करने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों में फूलदेव रविदास के मरकच्चो, विजय कुमार को सतगावां, सुरेश कुमार यादव को डोमचांच, मुक्ति लाल रवि को कोडरमा, मनीष कुमार सिन्हा को कोडरमा, पंकज कुमार मिश्रा को मरकच्चो, संजीव कुमार पांडेय को कोडरमा, ब्रजेश कुमार, वसीम अकरम, साधन कुमार रवानी को सतगावां, विवेक कुमार को कोडरमा, सुनील कुमार दास को मरकच्चो, उषा कुमारी को कोडरमा, कुलेश्वर मुर्मू, महेंद्र टोप्पो, रवींद्र कुमार ठाकुर को डोमचांच प्रखंड में योगदान करने का आदेश निर्गत किया गया है.
दो इंजीनियरों का एक दिन का वेतन रुका
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को लेकर कुछ पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. ऐसे पदाधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है. उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने व इससे संबंधित आयोजित बैठक में शामिल नहीं होने पर दो इंजीनियरों का एक दिन का वेतन निकासी पर रोक लगा दी है.
बताया जाता है कि डोमचांच प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा के सहायक अभियंता बादल दास व कनीय अभियंता अजय कुमार बीते तीन दिसंबर को आयोजित एसबीएम की बैठक से अनुपस्थित थे. यहीं नहीं उन्हें जिन पंचायतों का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, वहां शौचालय निर्माण की प्रगति काफी धीमी है. ऐसे में इसे कार्य में अभिरुचि नहीं लेने की स्थिति मानते हुए डीसी ने कार्रवाई की है. साथ ही इन दोनों इंजीनियरों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

Next Article

Exit mobile version