इंसानियत के रहनुमा थे पैगंबर मोहम्मद साहब

जयनगर के कटहाडीह में दिखा सौहार्द्र का मिसाल जयनगर. जिले के जयनगर, चंदवारा, मरकच्चो, डोमचांच समेत विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. जुलूस में शामिल लोग मोहम्मद साहब से संबंधित नारे लगा रहे थे. जयनगर के कटहाडीह में जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:22 AM
जयनगर के कटहाडीह में दिखा सौहार्द्र का मिसाल
जयनगर. जिले के जयनगर, चंदवारा, मरकच्चो, डोमचांच समेत विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. जुलूस में शामिल लोग मोहम्मद साहब से संबंधित नारे लगा रहे थे.
जयनगर के कटहाडीह में जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिशाल देखने को मिला. यहां पर दोनों समुदाय के लोगों ने जुलूस में भाग लिया. जुलूस में राजेंद्र राम, किशोर पासवान, विनोद मोदी, मुखिया मो शहजाद आलम, बाबू खान, शाहिद खान, एकराम खान, शमीम खान, अरशद खान, कौशर खान, चुन्नू खान, लल्लू खान, नसीम खान, जुबैर खान, अफरोज खान, अशफाक खान, साबिर खान आदि शामिल थे. तेतरौन में ईद मिलादुन्नबी पर नातखानी व तकरीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दशारों की बच्चियां प्रथम रहीं.
इन्हें पठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर महबूब हसन, मो इदरिश, मो मुश्ताक, अशरफ, इसराइल, सेराज, अकरम, शहादत हुसैन, उस्मान मियां, क्यूम अंसारी मौजूद थे. प्रखंड गडगी, कटिया, पिपचो, महुआगढ्ढा, टुडमी, पातिशालय, रघुनियाडीह, गरचांच, जयनगर, लोहाडंडा, गोपालडीह, तरवन, विसोडीह, तमाय समेत अन्य गांवों में भी जुलूस निकाला गया. इधर, विधायक प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य मुनिया देवी, पवन सिंह, मुखिया मो शहजाद, सुरेद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मण यादव, अजमेरी खातून, कौशर प्रवीण, अंजु देवी, उषा देवी, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, इसलाम अंसारी, कौशर खान, गाजी खान, मो सतार, मो हासिम, अयूब खान आदि ने लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी है.
डोमचांच: प्रखंड के बगड़ो पंचायत के बंसाटाड़ में पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती ईद मिलादुन्नबी मनाया गया.
मौके पर पैगंबर मोहम्मद के जीवनी पर प्रकाश डाला. मौलाना मुमताज रजा ने कहा इस्लाम का अर्थ शांति है. मौलाना रजा ने बड़ों का आदर करने व पैगंबर मोहम्मद के आदर्शों को अपनाने पर बल दिया. मौके पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कुरान पढ़ने में शफीक रजा, उम्मे कुलशुम, आफताब आलम, सनोवर परवीन, दानिश रजा नात पढ़ने में आशिक रजा, शहाबुद्दीन, जैनब, आलिया परवीन, नाजिया परवीन, मुख्तार आलम, इसराफिल, तरन्नुम, चांद परवीन, तनवीर आलम तकरीर में सब्बीरउद्दीन, शबाना परवीन, कुर्बान, जुबैर, महताब. मुकालमा पढ़ने में आसिया परवीन, नरगीश, रुकशाना खातून, जैनुब, जसवीर, हैदर सफल रहें. सभी विजेताओं को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को स्टार स्पोर्ट्स क्लब बगड़ो के अध्यक्ष मो असलम, जैनुल, मकसूद, रहमान, अशरफ, वसीम, ताहिर, आजाद, नौशाद, इरशाद, सत्तार, शमशाद, रउफ, खुर्शीद आलम, सैराजउद्दीन, हासिम आदि ने सफल बनाया.
चंदवारा : मदरसा से लेकर फोर लाइन तक मुसलिम समुदाय के लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल कर पैगंबर साहब को याद किया. जुलूस में मुख्य रूप से मुखिया मो नसीम, मो इस्लाम, मो अनवर, अमानत गुलजार, मो युनूस, मो शफीक, मो कुदूस, मो नजाम अनवर मियां समेत कई लोग शामिल थे.
मरकच्चो : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर जूलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया.इस दौरान प्रखंड के मरकच्चो, नादकरी, महुआटांड़, महुगांय, पूरनानगर, मंझलानगर, देवीपुर, विंडोमोह, ताराटांड़, खरखार, दशारो, मुर्कमनाय समेत कई जगहों से जुलूस निकाल कर गांवों का भ्रमण किया. देर शाम स्थानीय मसजिदों में मिलादुन्नबी व लंगरख्वानी का आयोजन किया गया. मिलादुन्नबी के दौरान वक्ताओं ने मोहम्मद साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version