आका की आमद, मरहबा से गूंजा शहर

झुमरीतिलैया : हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. मुसलिम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के आमद पर खुशी का इजहार करते नजर आये और ईद मिलादुन्नबी मनाया. इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की आवाज फिजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:23 AM
झुमरीतिलैया : हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. मुसलिम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के आमद पर खुशी का इजहार करते नजर आये और ईद मिलादुन्नबी मनाया. इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की आवाज फिजा में गूंजती रही. कदम-कदम पर या रसूल अल्लाह के नारे लगाये जा रहे थे. क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान सभी के चेहरे पर खुशी दिख रही थी. झुमरीतिलैया में मुबारक मौके पर जुलूस भादोडीह मदरसा गुलशन-ए-अजमेर से सुबह में निकाला गया. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जुलूस झंडा चौक पहुंचा, जहां नबी के शान में नाते पाक व तकरीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही देश में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गयी.
जुलूस का नेतृत्व जामा मसजिद के खतीब व इमाम मंजर फरीदी व मदरसा गुलशन-ए-अजमेर के मौलाना जमशेद जौहर, कारी मोहम्मद नसीम व मौलाना अहमद रजा कर रहे थे. जुलूस में चल रहे लोग अपने हाथों में इसलामी झंडा को हवा में लहराते हुए नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, सरकार की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो अलैहिवसल्लम के नाम के नारा भी लगा रहे थे. भादोडीह जामा मसजिद के खतीब व इमाम मौलाना मंजर फरीदी ने बताया कि हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहिवसल्लम ने औरतों पर हो रहे जुल्म को रोका.
उन्होंने लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पर स्टाॅल लगाकर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा लंगरखानी, फल, पानी, चाय आदि बांटे गये. अन्य जगहों से भी मौके पर जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर अनवारूल हक, आफताब रजा, अख्तर हुसैन, अलीजान मास्टर, नईम खां, मतीन कुरैशी, इम्तियाज खां, एहतेशाम कुरैशी, इंतेजल गुड्डु, नौशाद कुरैशी, मो शमीम आलम, सेराज खां, जावेद वारसी, मोनू कुरैशी, गालीब वारसी, चुन्नू मंसूरी, परवेज सिद्दिकी, मोबीन कुरैशी, सोनू वारसी, मो शमीम उर्फ लड्डू, अरशद खां, हुसैन अली, मो इकबाल, बसपा नेता सईद नसीम, कलीमउद्दीन मौजूद थे.
कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित मदरसा मदिनतुर्रसूल जलवाबाद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इसका नेतृत्व अलहाज मौलाना शहादत हुसैन, हाजी आफताब, मौलाना नफीस रजा नूरी, अफसर अली आदि कर रहे थे. जुलूस में मदरसे के बच्चे नाते रसूल गुनगुना रहे थे, तो जुलूस में जलवाबाद, बहेरवाटांड़, पांडेडीह, लोहा शिकर, दरजी चक, नावाडीह, वारिसनगर के लोग भारी संख्या में शामिल हुए.
जुलूस जलवाबाद गिरीडीह रोड कोडरमा बाइपास, कोडरमा बाजार होते हुए जलालाबाद ईदगाह के पास पहुंची, जहां कारी आफताब, कारी खैरुलवरा आदि ने जुलूस का स्वागत किया. कारी इफ्तेखार जलवाबादी ने सलातो सलाम पेश किया और कब्रिस्तान के पास फातिहा पढ़ी गयी. मौलाना शहादत हुसैन ने देश की तरक्की अमन और शांति भाईचारे की दुआ मांगी. खुशी का इजहार करते हुए लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. जुलूस में मौलाना नफीस रजा नूरी, मौलाना महबूब, हाफिज आलम, हाफिज मुख्तार, प्रो मोहम्मद शमशाद, मो परवेज, मो खुर्शीद, नबी उल्लाह, मो शमीम, मो बादशाह, मो राजू , मो जावेद, मो खालिद, सनी, महताब आलम, अजहर हुसैन, अहमद हुसैन, मो तनवीर, मो सोनू, मो सनी, मो नौशाद, मो रिजवान मौजूद थे.
जश्ने ईद मिलादुन्नबी: बीती रात मदरसा मदिनातुर्रसूल जलवाबाद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. मौके पर अलहाज मौलाना शहादत हुसैन ने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा सारी दुनिया के इंसानों के लिए रहमत है. अल्लाह ने इन पर पाक कुरान नाजिल किया, जो सारी दुनिया के इंसानों के लिए हिदायत का रास्ता है, वहीं नमाज जैसे इबादत हमें तोहफे में दी, जो अल्लाह के पैगंबर हजरत मोहम्मद की आंखों की ठंडक है. इसलाम हमें बराबरी का सबक देता है. सबसे अच्छा व्यवहार करने का हुक्म देता है. पड़ोसियों का हक अदा करने का हुक्म देता है.
गरीबों को मदद करने का हुक्म देता है. कारी खैरुल वरा ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद (स) 12 रबी उल अव्वल दिन सोमवार को दुनिया में तशरीफ लाये और आज का दिन भी सोमवार है तारीख 12 है और माह भी 12 है. यह अल्लाह का करम ही है. उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने फरमाया की बेटियां अल्लाह की
रहमत है और औरतें घर की जन्नत. मौके पर मौलाना मिस्बाही, कारी मंजूर, मो शफीक, मो बलिस्टर, मो जसीम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version