सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

विश्रामबाग के पास खड़े ट्रक से टकरायी मोटरसाइकिल, एक अन्य गंभीर रूप से घायल दिल्ली से कोडरमा स्टेशन आये भाई को लेकर घर लौट रहा था दीपक झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के सीएच स्कूल रोड स्थित विश्रामबाग के पास बीती रात करीब नौ बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 12:41 AM
विश्रामबाग के पास खड़े ट्रक से टकरायी मोटरसाइकिल, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
दिल्ली से कोडरमा स्टेशन आये भाई को लेकर घर लौट रहा था दीपक
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के सीएच स्कूल रोड स्थित विश्रामबाग के पास बीती रात करीब नौ बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान 20 वर्षीय दीपक सिंह उर्फ पप्पू (पिता- विजय सिंह, निवासी साहिबाडीह जयनगर) के रूप में हुई है, वहीं गंभीर रूप से घायल संजय साव (पिता- टेक लाल साव, निवासी साहेबाडीह) को उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार दीपक सिंह अपने भाई दिगंबर सिंह को लेने के लिए मोटरसाइकिल से कोडरमा स्टेशन पहुंचा था. उसके साथ गांव का ही संजय साव भी था. रात में दिल्ली से कोडरमा स्टेशन पहुंचे अपने भाई दिगंबर को साथ लेकर दीपक मोटरसाइकिल नंबर जेएच-12जी-5780 से घर लौट रहा था.
रात नौ बजे के करीब विश्रामबाग के पास सामने से आ रही एक गाड़ी की लाइट आंख में पड़ने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक नंबर जेएच-12ए-5585 से जा टकरायी. घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गयी, जबकि सूचना पर पहुंची तिलैया पुलिस ने घायल संजय साव को तुरंत सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. इधर, पुलिस ने मृतक के शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि सीएच स्कूल रोड में सीमेंट डंप होने के कारण काफी संख्या में ट्रक इस रोड के किनारे पर खड़े रहते हैं. रैक प्वाइंट से सीमेंट लेकर ट्रक यहां आते हैं और रात में बिना पार्किंग लाइट के खड़े रहते हैं. यह ट्रक रात के अंधेरे में आम आदमी को सहसा नजर नहीं आता है. ऐसे में आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं.
मरकच्चो में हादसा, तीन घायल
थाना क्षेत्र के बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग पर पावर सब स्टेशन के समीप बुधवार की शाम दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बहादुरपुर निवासी सुरेश यादव 25 वर्ष अपने रिश्तेदार रेवली देवी के साथ मोटरसाइकिल नंबर जेएच-12डी-6167 से अपने घर से मरकच्चो की तरफ आ रहे थे.
इस बीच सामने से आ रही बाइक जेएच-11एफ-2486 से टक्कर हो गयी. इससे मोटरसाइकिल सवार बेला निवासी लक्ष्मण दास 25 वर्ष समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आयी है.

Next Article

Exit mobile version