Advertisement
विषयवार कमजोर बच्चों को दी जायेगी कोचिंग
मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट में सुधार के लिए उठाये गये कई कदम फोन पर मास्टर साहब विद्यार्थियों की अड़चनों को करेंगे दूर कोडरमा बाजार. इस बार आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के रिजल्ट में सुधार करने तथा शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने कई कदम उठायें है. […]
मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट में सुधार के लिए उठाये गये कई कदम
फोन पर मास्टर साहब विद्यार्थियों की अड़चनों को करेंगे दूर
कोडरमा बाजार. इस बार आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के रिजल्ट में सुधार करने तथा शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने कई कदम उठायें है.
अभियान की योजना सफल हुई, तो संभवत इस वर्ष मैट्रिक और इंटर का परिणाम काफी बेहतर हो सकता है. डीइओ पीपी झा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए स्कूलों में विषयवार साप्ताहिक जांच परीक्षा ली जायेगी. जांच परीक्षा में विषयवार कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उन्हें अलग से प्रत्येक शनिवार व रविवार को कोचिंग दी जायेगी.
इसके अलावा 16 जनवरी से 22 जनवरी तक बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर स्कूल स्तर पर सभी विषयों की परीक्षा ली जायेगी, ताकि बच्चे परीक्षा को लेकर मानसिक रूप से तैयार हो सके. इसके अलावा घर में स्व अध्ययन के दौरान यदि किसी छात्र को किसी विषय में कोई समस्या हो तो इसके लिए संबंधित विषय के शिक्षक से सुबह सात बजे से नौ बजे तथा शाम सात बजे से नौ बजे तक फोन कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.
इसके लिए 15 शिक्षकों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है. इच्छुक परीक्षार्थी निर्धारित समय के बीच फोन कर शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकते है.
मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी यहां ले सकते है परामर्श: इस वर्ष मैट्रिक इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र स्व अध्ययन के दौरान घर बैठे ही विषय आधारित परामर्श इन शिक्षकों से फोन की सहायता से ले सकते है. इसके लिए एक परामर्श केंद्र का गठन किया गया है. इसमें जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों के विषय आधारित शिक्षकों को शामिल किया गया है.
इसमें जीव विज्ञान के लिए लाल बहादुर सिंह 9934142817, न्यूटन कुमार 9934765342 , अंगरेजी के लिए सुशील कुमार 8235223615, अनंत कुमार मिश्रा 9472742628, गणित के लिए पंकज कुमार 9431315936, राजेंद्र कुमार 9431794426, भौतिकी विज्ञान के लिए अतहर हसन 9534188872, रसायन विज्ञान दिनेश कुमार चौधरी 9204210830, जीव विज्ञान के लिए नवल किशोर सिंह 9430818731 सुब्रतो बनर्जी 9431530402, सामाजिक विज्ञान के लिए हेमंत कुमार 9835787973, मनोज कुमार 9939028327, वाणिज्य के लिए राजू प्रजापति 9334468456, सुरेश कुमार 9939367909, अर्थशास्त्र के लिए कार्तिक प्रसाद तिवारी 9934386179, विनोद दास 9939159029 हिंदी के लिए मनोज कुमार पांडेय 9801554653, कृष्णा कुमारी 9431330812, अंगरेजी के लिए सुनील कुमार सिन्हा 9798361745, विजय कुमार चौबे 9905590726, संस्कृत के लिए बच्चू लाल पांडेय 9905154301, मुन्नर पाल 9631490617, गणित के लिए ओमप्रकाश सिन्हा 9934144595, राम उदगार यादव 9608462538, भौतिकी व रसायन विज्ञान बीरेंद्र कुमार तिवारी 7077273936, अशोक कुमार पांडेय 7783028851, सामाजिक विज्ञान के लिए नवल किशोर सिंह 9431536436 और सुरेश प्रसाद कुशवाहा 9431790556 पर संपर्क किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement