झांसा देकर उड़ाये तीन लाख, 54 हजार रुपये
सीडी काॅलोनी के पास घटी घटना, निर्मल घी के संचालक निर्मल कुमार बने शिकार संचालक ने एक आरोपी को पकड़ पुलिस के किया हवाले, पुलिस कर रही है पूछताछ झुमरीतिलैया : शहर के सीडी काॅलोनी के पास शुक्रवार को झांसा देकर लाखों रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पीड़ित ने […]
सीडी काॅलोनी के पास घटी घटना, निर्मल घी के संचालक निर्मल कुमार बने शिकार
संचालक ने एक आरोपी को पकड़ पुलिस के किया हवाले, पुलिस कर रही है पूछताछ
झुमरीतिलैया : शहर के सीडी काॅलोनी के पास शुक्रवार को झांसा देकर लाखों रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पीड़ित ने झांसा देकर भाग रहे युवक के एक साथी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को नोट का आकार का बंडल तैयार कर पीड़ित को थमा कर अंजाम दिया गया. इस तरह की घटना शहर में पहले भी होती रही है, पर आरोपी आजतक पकड़ में नहीं आया. शुक्रवार को इस मामले के बाद एक आरोपी पकड़ा गया, तो पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार शहर के पुराना बस स्टैंड में निर्मल घी भंडार के नाम से दुकान चलानेवाले निर्मल कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि वे अपने दोस्त सुमित कुमार के साथ दो लाख, 70 हजार रुपये लेकर जमा करने बैंक जा रहे थे. सुमित के पास भी खुद का 84 हजार रुपये थे. इस दौरान पंकज सिंह (पिता- स्व सुरेंद्र सिंह), निवासी सामंतो काली मंदिर व उसका दोस्त विकास सिंह (पिता- पुरुषोत्तम सिंह), निवासी पूर्णिमा टाॅकिज मिले. दोनों ने कहा कि हमें भी बैंक में पैसा जमा करने जाना है, साथ चलते हैं. कुछ दूर जाने के बाद उसने अपना एक बंडल देते हुए कहा कि इसको रखो, इसमें चार लाख रुपये है. कुछ ही देर में उसने अपना नोट वापस मांगते हुए मेरे नोट वाला बंडल लेकर दोनों भागने लगे.
ठगे जाने का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत दोनों पंकज व विकास को पकड़ने का प्रयास किया, पर पंकज सिंह ही पकड़ में आया. मेरा व सुमित का कुल तीन लाख 54 हजार लेकर विकास फरार हो गया. अपने हाथ में रहे बंडल को खोल कर देखा तो उसमें नोट के आकार का कटा हुआ कागज था. पुलिस ने पंकज सिंह को फिलहाल हिरासत में लिया है और आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शिकायत कर्ता के आवेदन पर जांच की जा रही है. आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने कहा कि नोट अदला-बदली की बात भी सामने आ रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.