हाथ धोकर भोजन नहीं करने से 60 प्रतिशत बीमारी

झुमरीतिलैया : स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए तथा कोडरमा जिला को शौच से मुक्त बनाने के लिए ग्लोबल सेनिटेशन फंड व जिला प्रशासन कोडरमा के सहयोग से भारतीय किसान संघ द्वारा होटल सेंटर स्क्वायर में तीन दिवसीय ‘समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता’ विषयक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उदघाटन करते हुए जिला कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 7:42 AM
झुमरीतिलैया : स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए तथा कोडरमा जिला को शौच से मुक्त बनाने के लिए ग्लोबल सेनिटेशन फंड व जिला प्रशासन कोडरमा के सहयोग से भारतीय किसान संघ द्वारा होटल सेंटर स्क्वायर में तीन दिवसीय ‘समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता’ विषयक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उदघाटन करते हुए जिला कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार ने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है.
ग्लोबल सेनिटेशन फंड रांची के कार्यक्रम पदाधिकारी मृत्युंजन चंद्रा ने कहा कि एक ग्राम मानव मल में 100 परजीवी अंडे, 1000 परजीवी शिष्ठ, 10 लाख वैक्टीरिया और एक करोड़ वायरस होता है. किसी भी माध्यम से मानव मल यदि मनुष्य के मुख तक पहुंचता है, तो विभिन्न तरह की बीमारियां होती हैं. इसलिए मानव मल का समुचित निदान आवश्यक है. उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत बीमारियां हाथ धोकर भोजन नहीं करने से होता है.
भारतीय किसान संघ रांची के कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त करने के लिए कृत संकल्प है, इस हेतु संस्था कोडरमा में जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक, दिवाल लेखन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, सरकार इसके लिए लाभुक को 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दे रही है.
मुख्य प्रशिक्षक के रूप रांची से आये प्रणव व बप्पी जी ने लोगों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देने के विभिन्न तरीकों के संबंध में विस्तार से बताया. मौके पर भारतीय किसान संघ के देवेंद्र मिश्रा, अनुराधा कुमारी, अरविंद ठाकुर, आशीष पांडेय, सोनू कुमार व निशांत कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीआरपी़, सीआरपी, जल सहिया, स्वच्छता विभाग कोडरमा के स्टाफ व पदाधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version