Advertisement
फुलवरिया में जल्द बहाल होगी बिजली
कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय कोडरमा से सटे फुलवरिया में जल्द बिजली की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. मंगलवार को जिलास्तरीय ऊर्जा समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सतगावां के दोनैया में बीपीएल परिवारों को 12 हजार, 700 रुपये का एकमुश्त […]
कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय कोडरमा से सटे फुलवरिया में जल्द बिजली की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. मंगलवार को जिलास्तरीय ऊर्जा समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सतगावां के दोनैया में बीपीएल परिवारों को 12 हजार, 700 रुपये का एकमुश्त बिल भेजने का भी मामला उठाया गया. इस पर समिति की ओर से विभाग के अधिकारियों को कैंप कर बिल सुधारने व किस्त में भुगतान की सुविधा देने का निर्देश दिया गया.
झुमरीतिलैया वार्ड 23 और वीरजामू में बिजली की समस्या पर भी चर्चा करते हुए उसके निदान की पहल करने को कहा गया. बैठक में चंदवारा और कई अन्य जगहों पर 11 हजार वोल्ट वाले तार के नीचे लटके होने और दुर्घटना का अंदेशा का मामला उठाया गया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करने को भी कहा गया. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने खपत के अनुसार कम बिजली आपूर्ति को लेकर जानकारी दी कि इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में कटौती करनी पड़ रही है.
इस पर समय तय कर सार्वजनिक रूप से जानकारी देते हुए बिजली कटौती करने को कहा गया. बैठक में उपायुक्त श्री बेसरा के अलावा विभाग के एसइ प्रभात श्रीवास्तव, इइ अमित खलको, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, लक्ष्मण यादव, डाॅ आरके दीपक, बद्री सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement