गिरजाघरों को विद्युतसज्जा से सजाया गया, लोगों में दिखा खासा उत्साह
कोडरमा बाजार : मसीही समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण पर्व क्रिसमस धूमधाम और श्रद्धापूर्वक जिले में मनाया गया. स्थानीय जीवन ज्योति आश्रम स्थित गिरजाघर की विद्युत सज्जा की गयी थी. पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. रविवार की सुबह फादर नोर्बट के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी. इसके बाद प्रभु यीशु के नवजात रूप को मसीही समुदाय के लोगों ने चुंबन लिया. इसके बाद फादर से परम प्रसाद ग्रहण किया.
प्रभु के संदेशों को सुनाते हुए फादर ने कहा कि यीशु का जन्म मुक्तिदाता के रूप में हुआ. वे हमें अपने पापों से मुक्त करने के लिए धरती पर अवतरित हुए. उन्होंने लोगों को आनंद, शांति व भाइचारगी के साथ रहने का संदेश देते हुए उनके बताये मार्गों पर चलने को कहा. प्रभु के जन्मोत्सव पर होली फैमली की सिस्टर खुशी मनाओ, गाओ रे जन्म लिया ये यीशु राजा … आदि भक्ति गीत प्रस्तुत किये. इसके पूर्व शनिवार की देर रात को फादर नोर्बट, फादर जॉर्ज कैसी और फादर विनोद के नेतृत्व में प्रार्थना शुरू की गयी. रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव केक काट कर मनाया गया. इसके बाद देर रात तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये मसीही समुदाय के लोग एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस की बधाइयां दी. मौके पर सिस्टर रीती, सुषमा, ज्योति, सुनील कुमार, अरुण जॉसेफ एस्टर, पवन माइकल कुजूर, बीएम प्रसाद, सरिता तिर्की, अनिल पॉल, बेंजामिन एक्का, अनिल, आशा देवी, जोसेफ कुमीर, अनूप, राजेश लकड़ा के अलावा होली फैमिली के सिस्टर, संत जोसेफ, संत क्लेयर्स की शिक्षिकाओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आये मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.
लक्ष्य किड जॉन में मना क्रिसमस
डोमचांच. लक्ष्य किड जॉन ने क्रिसमस डे मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सत्यनारायण यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया, जेवीएम केंद्रीय कमेटी सदस्य देवेंद्र मेहता व समाजसेवी रामलाल यादव, डॉ आइसी दास मौजूद थे. विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ग्रामीण स्तर के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की. विद्यालय की काजल, विकास, खुशबू, शीतल, सूरज, प्रिया, नंदनी, नीतीश, विपुल, माही, अन्नु, राहुल, रूपा, मोहन, नीरज, काजल, रागिनी आदि छात्र छात्राओं ने भाव नृत्य,एकल नृत्य आदि प्रस्तुत किया. संचालन विद्यालय के निदेशक संतोष यादव ने किया. मौके पर अखिल सिन्हा, संजु पासवान, ओमप्रकाश सिंह, सनोज यादव मौजूद थे.