कोडरमा :उग्रवाद प्रभावित सतगावां प्रखंड के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है. जरूरतमंद लोग भी फरियाद लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं और उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा से मुलाकात कर फरियाद लगा रहे हैं.
सोमवार को एक दिव्यांग युवक सतगावां से अपनी फरियाद लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा से मिलने कोडरमा पहुंच गया. दोनों पैर से दिव्यांग 25 वर्षीय मनोवर खान (पिता- स्व हासिम खान), निवासी मोदीडीह, मीरगंज ने बताया कि 12 जनवरी 2015 को तमिलनाडु से कोडरमा लौटने के दौरान ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गये. किसी तरह उसका इलाज हुआ. परिवार में बूढ़ी मां व एक छोटा भाई. घर में बड़ा आर्थिक संकट है. अब कमाने वाला कोई नहीं है. ऐसे में दिव्यांग पेंशन के लिए प्रखंड में आवेदन दिया, लेकिन आज तक पेंशन मिली है. यहीं नहीं उसके पास रिक्शा भी नहीं है.