मजदूरों की मांगें जायज, प्रबंधन गलत

जयनगर : झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन बांझेडीह की शाखा के बैनर तले मजदूरों की हड़ताल में बीती संध्या डीवीसी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के विफल होने के बाद मंगलवार को मजदूरों की हड़ताल जारी रही. माले के राजधनवार विधायक राजकुमार यादव मंगलवार को प्लांट के मजदूरों के बीच पहुंच उनकी समस्याओं से अवगत हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:56 AM

जयनगर : झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन बांझेडीह की शाखा के बैनर तले मजदूरों की हड़ताल में बीती संध्या डीवीसी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के विफल होने के बाद मंगलवार को मजदूरों की हड़ताल जारी रही.

माले के राजधनवार विधायक राजकुमार यादव मंगलवार को प्लांट के मजदूरों के बीच पहुंच उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांग जायज है, प्रबंधन गलत कर रही है. जनवरी माह में आयोजित विधानसभा सत्र में मजदूरों की समस्याओं का सवाल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बांझेडीह में श्रम एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है, सरकार अडानी व अंबानी के इशारे पर काम कर रही है.

शीघ्र ही माले हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम आयोजित करेगी. नोटबंदी के खिलाफ 30 दिसंबर को कार्यक्रम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया, जबकि पूंजीपति गदगद है. अमीर गरीबों के एकाउंट में अपना काला धन छुपाने में लगे है. कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

विधायक प्रो यादव ने मंगलवार को बांझेडीह प्लांट के अलावा कंद्रपडीह, हिरोडीह, पिपचो, परसाबाद, चटकरी, चलकुशा, बरकट्ठा आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. हड़ताल में दशरथ पासवान, दीपक गिरि, संजय पांडेय, बहादुर यादव, राजेंद्र यादव, उमाशंकर पासवान, छोटेलाल यादव, उमेश पंडित, सुनील रजक, यमुना पासवान, केदार पासवान, श्याम सुंदर दास, सुरेंद्र पासवान, प्रदीप रजक, मंटू कुमार, सहदेव दास, शिवकुमार राम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version