विलंब से चल रही ट्रेनें, यात्री परेशान

झुमरीतिलैया. सोमवार की देर रात से शुरू घने कोहरे से बीती रात से अबतक की लंबी दूरी की सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है. इससे कोडरमा स्टेशन से विभिन्न गंतव्य स्थानों पर जानेवाले यात्री काफी परेशान रहे. कोहरे का नजारा ऐसा रहा है कि ट्रेन की हेड लाइट भी आगे का रास्ता बताने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:56 AM
झुमरीतिलैया. सोमवार की देर रात से शुरू घने कोहरे से बीती रात से अबतक की लंबी दूरी की सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है. इससे कोडरमा स्टेशन से विभिन्न गंतव्य स्थानों पर जानेवाले यात्री काफी परेशान रहे. कोहरे का नजारा ऐसा रहा है कि ट्रेन की हेड लाइट भी आगे का रास्ता बताने में विफल रही. ट्रेनें काफी धीमी गति से चलते हुए विलंब से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंची.
अप लाइन में 22823 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब, 12982 सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस सात घंटे, डाउन लाइन 13308 जोधपुर हावडा एक्सप्रेस 18 घंटे, 13010 देहरादून एक्सप्रेस सात घंटे, ग्वालियार हावड़ा एक्सप्रेस छह घंटे, 12316 नई दिल्ली पूरी नंदन कानन एक्सप्रेस 14 घंटे, 12312 कालका-हावड़ा मेल पांच घंटे, 12322 मुंबई हावड़ा मेल आठ घंटे, 12788 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस आठ घंटे, 12318 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 10 घंटे, 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 15 घंटे, जम्मूतवी-देहरादून एक्सप्रेस दो घंटे, 22812 नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version