23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने कैशलेस लेनदेन पर दिया जोर

कोडरमा बाजार. जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक शुक्रवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, महिला स्वयं सहायता समूह, सीडी रेशियो, राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन समेत अन्य बैंकिंग योजना की उपलब्धि और प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने कैशलेस लेनदेन पर जोर देते हुए […]

कोडरमा बाजार. जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक शुक्रवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, महिला स्वयं सहायता समूह, सीडी रेशियो, राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन समेत अन्य बैंकिंग योजना की उपलब्धि और प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने कैशलेस लेनदेन पर जोर देते हुए निर्देश दिया की ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी ग्रामीणों को रूपे कार्ड मिला है कि नहीं इसका सर्वे कर प्रतिवेदन की मांग करें. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में रूपे कार्ड निर्गत हो चुका है, उसका एक्टिवेशन सुनिश्चित करें. जहां लंबित है, उन पंचायतों में कैंप का आयोजन कर रूपे कार्ड का वितरण करने के साथ उसका एक्टिवेशन भी करवायें.
डीसी ने सभी बैंकों को कहा कि कैशलेस लेनदेन के लिए जरूरी है कि जब तक ई पोस मशीन नहीं आ जाता तब तक दुकान दुकान जा कर उन्हें ई वॉलेट की सुविधा दी जाये, ताकि कैशलेस व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके. इसके पूर्व एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि एनआरएलएम योजना के तहत जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा 52 स्वयं सहायता समूहों के बीच 66.24 लाख का ऋण दिया गया है. वितीय साक्षरता का प्रचार प्रसार ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक सभी बैंकों के माध्यम से 8904 कृषकों को 4189.9 9 लाख का केसीसी के रूप में ऋण वितरण किया गया.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त 116 आवेदन को अनुमोदित कर विभिन्न बैंकों को भेजा गया है. जिले में केवीआइसी का कोई प्रतिनिधि नही रहने से कठिनाई हो रही है. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, डीपीओ शाहिद अहमद, निदेशक डीआरडीए अनुज कुमार प्रसाद, निदेशक आरसेटी परेश सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोद्दार, आरबीआइ रांची के ऋषि रंजन, शाखा प्रबंधक एसके सिन्हा, प्रकाश मोदी समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक/प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel