मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शिविर विफल सिर्फ तीन लाभुक पहुंचे

झुमरीतिलैया:प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों के चयन को लेकर शिविर लगाया गया. मगर पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सेवकों व संभावित लाभुकों की अनुपस्थिति के कारण शिविर विफल रहा. शिविर में सिर्फ एक मुखिया पहुंचे. बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता खाली कुर्सियों के बीच जनप्रतिनिधियों व लाभुकों का इंतजार करते रहे. घंटों इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 11:04 PM

झुमरीतिलैया:प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों के चयन को लेकर शिविर लगाया गया. मगर पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सेवकों व संभावित लाभुकों की अनुपस्थिति के कारण शिविर विफल रहा. शिविर में सिर्फ एक मुखिया पहुंचे. बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता खाली कुर्सियों के बीच जनप्रतिनिधियों व लाभुकों का इंतजार करते रहे. घंटों इंतजार के बाद सिर्फ तीन लाभुक आये.

शिविर में योजना का लाभ लेने के लिए एक 14 वर्षीय नाबालिग अपनी मां के साथ पहुंची. बीडीओ ने प्रमाण पत्र (आधार कार्ड) की जांच की, तो उसकी उम्र सीमा विवाह योग्य नहीं थी. इस पर भी सवाल उठा, क्योंकि नियमत: यह जांच पंचायत सेवक व मुखिया को करना होता है. नाबालिग को बीडीओ ने लौटा दिया. बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने बताया कि सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को सूचना दी गयी थी.

पंचायत सेवकों को भी शिविर की जानकारी थी. हालांकि कुछ पंचायत सेवक ग्राम सभा में व्यस्त हैं. बीडीओ ने कहा कि सभी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इस योजना के तहत 65 लाभुकों का चयन किया जाना है, जिसमें से पांच पहले से स्वीकृत हैं. इसके अलावा 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिविर में 40 लाभुकों का चयन होना था, मगर तीन लाभुकों का ही चयन हुआ. बीडीओ श्री दत्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और हम लक्ष्य से काफी पीछे हैं. इसके लिए पंचायत सेवक जिम्मेवार हैं. मौके पर नाजिर देवनंदन कुमार, सरफराज अहमद, मुखिया ईश्ररी राणा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version