जांच में मिली भारी गड़बड़ी
ट्रक में ओवर लोड अनाज भेजे जाने पर जतायी आपत्ति, गोदाम में दिखे बाहरी लोग एक गोदाम में गेहूं का चार किस्म देख भी जताया संदेह, ले गये सैंपल झुमरीतिलैया : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदामों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां अफसर अपनी मनमानी करते हैं, तो अनाज अदला-बदली तक […]
ट्रक में ओवर लोड अनाज भेजे जाने पर जतायी आपत्ति, गोदाम में दिखे बाहरी लोग
एक गोदाम में गेहूं का चार किस्म देख भी जताया संदेह, ले गये सैंपल
झुमरीतिलैया : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदामों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां अफसर अपनी मनमानी करते हैं, तो अनाज अदला-बदली तक का खेल चलता है. इस बात की पुष्टि बुधवार को जांच के लिए पहुंची टीम ने की. एफसीआइ सलाहकार समिति रांची की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को तिलैया के महतो आहर के पास स्थित गोदाम में जांच के लिए पहुंची, तो कई स्तर पर गड़बड़ी दिखी. टीम ने यहां ट्रकों में ओवरलोडिंग का मामला तो पकड़ा ही, गोदाम में अनाधिकृत लोगों को देख कर भी अपनी आपत्ति जतायी.
यहीं नहीं एक गोदाम में गेहूं के चार अलग-अलग किस्म देख इस पर संदेह जताते हुए टीम अपने साथ गेहूं के चार अलग-अलग सैंपल ले गयी. समिति के सदस्य राजकुमार राज, शंभु नंदन कुमार व गिरधारी राज गुमो के पास स्थित गोदाम में पहुंचे व जांच शुरू की. टीम की जांच से एफसीआइ के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. टीम ने सबसे पहले एक 10 चक्का ट्रक पर 450 बोरा अनाज लदा होने पर आपत्ति जतायी. क्षमता से अधिक अनाज गोदाम से बाहर भेजे जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए इस संबंध में रिपोर्ट करने की बात कही. बताया जाता है कि ट्रक पर लोड अनाज चंद्रा रोलिंग मिल भेजा जा रहा था. सदस्यों ने गोदाम में जांच के दौरान पाया कि यहां गेहूं का चार अलग-अलग किस्म हैं.
इस पर बोरा में बंद अनाज के फेरबदल की आशंका जताते हुए सैंपल जब्त कर लिया. मौके पर मौजूद गोदाम संचालक ने सदस्यों के समक्ष तर्क दिया कि उक्त अनाज कल ही आया है. इस पर सदस्यों ने कहा कि जब अनाज कल ही आया, तो बिना प्रक्रिया पूरी किये इसे बाहर कैसे भेजा जा रहा है. पहले क्वालिटी की जांच क्यों नहीं की गयी. टीम ने गोदाम में कई ऐसे बाहरी लोगों को भी देखा, जो एफसीआइ से जुड़े नहीं थे और माल लोडिंग का काम करा रहे थे. पत्रकारों से बातचीत में टीम के सदस्यों ने बताया कि गेहूं के चार सैंपल मिलने से इस पर संदेह जा रहा है कि गोदाम में अनाज की अदला-बदली हुई है.
सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता है, लेकिन एक गोदाम में चार तरह का अनाज मिलना संदेह प्रतीत करता है. सदस्यों ने बताया कि कई स्तर पर गड़बड़ी दिखी है व कार्यप्रणाली भी ठीक नहीं है. ऐसे में पीइजी संचालक, गोदाम इंचार्ज व फ्लावर मिल संचालक तीनों के विरुद्ध रिपोर्ट की जायेगी. उन्होंने बताया कि एफसीआइ के गोदामों में स्थिति में सुधार हो इसके लिए जांच की जा रही है. पूरे राज्य के गोदामों की जांच के लिए नौ सदस्यीय टीम बनायी गयी है. टीम यहां के बाद जांच के लिए जामताड़ा जायेगी.