शौचालय निर्माण में दिये जा रहे है तुगलकी आदेश
भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक झुमरीतिलैया : भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक राणीसती धर्मशाला में शमीम खान की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री महादेव राम ने विगत कार्यक्रमों की कार्य रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि जिले में शौचालय नहीं बनाने पर पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, पीडीएस दुकानदारों व कनीय अभियंताओं में हटाने की धमकी […]
भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक
झुमरीतिलैया : भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक राणीसती धर्मशाला में शमीम खान की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री महादेव राम ने विगत कार्यक्रमों की कार्य रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि जिले में शौचालय नहीं बनाने पर पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, पीडीएस दुकानदारों व कनीय अभियंताओं में हटाने की धमकी दी जा रही है. आम कार्डधारियों को राशन नहीं देने की धमकी दी जा रही है, यह तुगलकी आदेश है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए शौचालय का निर्माण जरूरी है, मगर जबरन थोपना गलत है.
उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने में भी ठेकेदारी हो रही है. कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि पीएम आवास योजना में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हो रही है. जयनगर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि डंडाडीह में बननेवाले स्कूल को विधायक प्रो जानकी यादव अपनी सता के ताकत के बल पर परसाबाद ले गये है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. जयनगर अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि चना व गेहूं बीज वितरण में काफी गड़बड़ी हुई है.
धान क्रय केंद्र नहीं खुलना किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये देने का वादा भूल गयी है. पुरुषोतम यादव ने कहा कि बीज वितरण में वास्तविक किसानों को इस लाभ से वंचित रखा गया है. निर्णय लिया गया कि जिले में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के विरोध में 11 जनवरी को तिलैया झंडा चौक, सतगावां बासोडीह चौक पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री व उपायुक्त कोडरमा का पुतला दहन किया जायेगा.
18 जनवरी को स्थानीय झंडा चौक पर इंसाफ के बैनर तले जेएनयू छात्र नवीन के लापता होने तथा बीटेक की छात्रा रांची की निर्भया के बलात्कार व हत्या के खिलाफ प्रतिवाद मार्च व प्रतिवाद सभा की जायेगी. 28 जनवरी को तिलैया डैम में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. मौके पर प्रसादी यादव, बलवा देवी, बसमतिया देवी, सकिंद्र कुमार, राम कुमार यादव, चंद्रिका यादव, सोनिया देवी, विश्वनाथ यादव मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पंसस धनंजय यादव ने किया.