मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदान जरूरी : डीसी
हेलमेट नहीं पहने चालकों को पेट्रोल न दें पंप संचालक : एसडीओ कोडरमा बाजार : सड़क सुरक्षा सप्ताह सह मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को झुमरीतिलैया शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्थानीय सुभाष चौक से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंचा. इसके बाद महाराणा प्रताप चौक स्थित श्रम कल्याण […]
हेलमेट नहीं पहने चालकों को पेट्रोल न दें पंप संचालक : एसडीओ
कोडरमा बाजार : सड़क सुरक्षा सप्ताह सह मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को झुमरीतिलैया शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्थानीय सुभाष चौक से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंचा.
इसके बाद महाराणा प्रताप चौक स्थित श्रम कल्याण केंद्र पहुंच कर रैली कार्यक्रम में तब्दील हो गयी. रैली में ‘सतर्क रहें सुरक्षित रहें’, ‘दुर्घटना से देर भली’, ‘सड़क पर सुरक्षा ही जीवन की रक्षा है’, ‘जान है तो जहान है’, ‘सुरक्षित ड्राइविंग, सुरक्षित जीवन’ जैसे नारों की तख्तियां लेकर स्कूली बच्चे शामिल हुए. नौ से 15 जनवरी तक आयोजित होनेवाले सड़क सुरक्षा सप्ताह व 25 जनवरी को मतदाता दिवस को लेकर आयोजित रैली में मुख्य रूप से उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, एसी प्रवीण कुमार गागरई शामिल हुए.
डीसी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली में सैनिक स्कूल तिलैया, जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो व सेक्रेट हार्ट स्कूल के छात्र, प्रशासनिक पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर डीसी ने कहा कि नियम तोड़ने से लोग बाज आयें. सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट और बेल्ट लगाकर चलने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दें. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदान जरूरी है.
ऐसे में ऐसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे जल्द दर्ज करा लें. एसी प्रवीण कुमार गागरई ने कहा कि यातायात सुरक्षा जरूरी है. मतदाता जागरूकता के तहत उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2017 को जो भी 18 वर्ष के हो गये हैं वे ऑनलाइन अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. एसडीओ सह प्रभारी डीटीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि हेलमेट नहीं लगाने पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिये जाने के नियम को लागू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि पेटोल पंप संचालक बिना हेलमेट वाले वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दें.
नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राम रतन महर्षि ने कहा कि लोकतंत्र में शिक्षा बहुत जरूरी है. राष्ट्र निर्माण व समाज को विकसित करने के लिए दोनों कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए शिक्षकों को भी छात्रों को जानकारी देनी चाहिए. संचालन बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने किया.
मौके पर श्रम अधीक्षक रामवचन पासवान, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार, नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, तिलैया थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, पार्षद अनुराग सिंह, विशाल सिंह, सुनील कुमार बड़गवे, अरुण मिश्रा, अर्जुन संघई, मुकेश सुरेका, शैलेश कुमार शोलू, राकेश पांडेय उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने किया.