14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की हत्या, आरोपी बहू गिरफ्तार

आरोपी बहू के साथ एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज जयनगर : तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम चरकी पहरी में 60 वर्षीय मूरत दास की हत्या बीती रात गला दबा कर कर दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व मृतक के पोता चंदन से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप […]

आरोपी बहू के साथ एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
जयनगर : तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम चरकी पहरी में 60 वर्षीय मूरत दास की हत्या बीती रात गला दबा कर कर दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व मृतक के पोता चंदन से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप में मृतक की विधवा बहू सबिया देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सात बजे ग्रामीणों को सूचना मिली कि मूरत दास का शव उनके घर में पड़ा है.
स्थानीय लोगों ने देखा का मृतक की चेहरे पर चोट के निशान है. लोगों में उस घर में रहनेवाली एक मात्र महिला मृतक मूरत दास के पुत्र स्व रामरतन दास की पत्नी सबिया देवी से घटना के संबंध में जानने का प्रयास किया. मगर उक्त महिला कुछ भी बताने से इनकार करती रही. इस दौरान उसके आठ वर्षीय पुत्र चंदन ने ग्रामीणों
को बताया कि उसके दादा की हत्या उसके मौसा संजय दास ने गला दबाकर कर दी है. मौके पर पहुंचे डैम ओपी यमुना प्रसाद ने जब बच्चे से अलग ले जाकर पूछा, तो बच्चे ने उन्हें भी बताया कि उसके दादा की हत्या उसके मौसा संजय दास (पिता- विशेश्वर दास), थाना चौपारण, ग्राम- भगहर निवासी ने की है.
इस दौरान आरोपी महिला मैं कुछ नहीं जानती का रट लगाती रही. मौके पर पहुंचे डीएसपी कर्मपाल उरांव ने भी महिला से पूछताछ की. मगर महिला बार बार अपना ब्यान बदलती रही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी बहू को गिरफ्तार कर िलया. बहू समेत एक अन्य पर मामला दर्ज िकया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें