परसाबाद स्टेशन पर धरना आज, तैयारी पूरी

जयनगर. पंचायत जनप्रतिनिधि रेल संघर्ष समिति द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को परसाबाद स्टेशन पर होनेवाले विशाल धरना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. धरना की सफलता को लेकर बुधवार को समिति के संयोजक केदार नाथ यादव के नेतृत्व में तेतरौन, पंचायत के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:07 AM
जयनगर. पंचायत जनप्रतिनिधि रेल संघर्ष समिति द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को परसाबाद स्टेशन पर होनेवाले विशाल धरना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. धरना की सफलता को लेकर बुधवार को समिति के संयोजक केदार नाथ यादव के नेतृत्व में तेतरौन, पंचायत के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से धरना में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर जिप सदस्य मुनिया देवी ने महिलाओं से धरना में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों व सरकार की उपेक्षा के कारण यहां रेल समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
मगर अब इसकी लड़ाई पंचायत जनप्रतिनिधि जनता के सहयोग से लड़ेंगे. अभियान में गड़गी मुखिया लाखपत यादव, कटिया मुखिया हिंद किशोर राम, घरौंजा मुखिया अजय कुमार यादव, तेतरौन मुखिया प्रतिनिधि महेश दास, पंसस प्रतिनिधि आनंद दास, पंसस दुलारचंद दास, उप मुखिया सहदेव यादव, मुमताज खान, महेंद्र राय, चंदन पासवान, सहदेव राणा, काली राम, मो दुलारी, मो मंजु, जहिदा खातून,अजय राय, सफीना खातून, नूर जहां खातून, शिवशंकर यादव, प्रसादी चंद्र राणा, रामा दास, मो मुश्ताक अंसारी, लक्ष्मण यादव, राजेंद्र ठाकुर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version