सरकार की करनी से जनता को अवगत करायेंगे
जयनगर से होगी जन जागरण अभियान की शुरुआत जयनगर : मकर संक्रांति के बाद पार्टी सुप्रीमो गुरुजी के आदेशानुसार जयनगर से जन जागरण अभियान की शुरूआत होगी. अभियान के तहत पार्टी द्वारा निर्गत पंपलेट को जनता के बीच बांट कर उन्हें सरकार की करनी से झामुमो अवगत करायेगी. उक्त बातें जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने […]
जयनगर से होगी जन जागरण अभियान की शुरुआत
जयनगर : मकर संक्रांति के बाद पार्टी सुप्रीमो गुरुजी के आदेशानुसार जयनगर से जन जागरण अभियान की शुरूआत होगी. अभियान के तहत पार्टी द्वारा निर्गत पंपलेट को जनता के बीच बांट कर उन्हें सरकार की करनी से झामुमो अवगत करायेगी. उक्त बातें जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने अपने आवास पर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कही.
कहा कि जनता को इस बात का अहसास दिलाना है कि झामुमो ने जिस सोच के तहत लड़ कर झारखंड अलग कराया, वे सपने आज भी अधूरे है. अभी भी झारखंड की सरकार बाहरी लोगों से चल रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति, सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन कर रघुवर सरकार ने मूलवासियों व आदिवासियों के साथ धोखा किया है. इन बातों से जनता को अवगत कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व की सड़कें बदहाल है और नयी सड़कों का शिलान्यास हो रहा है. कहा कि जयनगर पेठियाबागी से सरमाटांड़ की सड़क, कांको से योगियाटिल्हा की सड़क को देख कर पता चलता है कि सरकार ने क्या विकास किया है.
डोभा व शौचालय निर्माण मे लूट मची है. कहा कि पिछले वर्ष जिन किसानों ने फसल का बीमा कराया था, उन्हें आज तक राशि नहीं मिली है. धान क्रय केंद्र के अभाव में बिचौलिये औने- पौने दाम पर किसानों की धान खरीद कर ले गये. कहा कि परसाबाद में मॉडल विद्यालय का शिलान्यास कर सांसद व विधायक ने जनता को दो भाग में बांटने का काम किया है. सरकार ने जो जगह निर्धारित की है, उसी स्थल पर मॉडल विद्यालय का निर्माण होना चाहिए.