स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की हुई समीक्षा

सतगांवा के मीरगंज व माधोपुर में शौचालय निर्माण की होगी जांच कोडरमा बाजार : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में बनाये जा रहे शौचालय की समीक्षा डीडीसी सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य लोग शामिल हुए. समीक्षा में बताया गया कि सतगावां प्रखंड के मीरगंज व माधोपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 11:49 PM
सतगांवा के मीरगंज व माधोपुर में शौचालय निर्माण की होगी जांच
कोडरमा बाजार : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में बनाये जा रहे शौचालय की समीक्षा डीडीसी सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य लोग शामिल हुए. समीक्षा में बताया गया कि सतगावां प्रखंड के मीरगंज व माधोपुर में 300-300 शौचालय निर्माण अब तक किये गये हैं. दोनों पंचायतों के उक्त दावे की हकीकत जानने के लिए डीडीसी ने टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने टीम को अविलंब जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बैठक में संबलडीह, कटैया, बेंदी, बड़कीधामराय समेत सात पंचायतों के मुखिया के अनुपस्थित पाये जाने पर डीडीसी ने नराजगी व्यक्त करते हुए सातों मुखिया के विरुद्ध पंचायती राज विभाग को पत्राचार करने की बात कही.
बैठक में शौचालय निर्माण में तेजी लाने, सरकारी नौकरी करनेवाले, मुखिया, राशन डीलर, आंगनबाड़ी सेविका आदि का शत प्रतिशत शौचालय निर्माण करने और इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा डोमचांच दक्षिणी में सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने आदि के निर्देश दिये गये. मौके पर डीपीआरओ रवींद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, एसबीएम के जिला को-आर्डिनेटर राजदेव पांडेय समेत कई प्रखंडों के बीडीओ व मुखिया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version