स्पोर्टिंग यूनियन ने जीता खिताब

रमेश यादव सीनियर अंतर क्लब क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संपन्न झुमरीतिलैया : स्थानीय सीएच स्कूल मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रमेश प्रसाद यादव सीनियर अंतर क्लब क्रिकेट लीग का फाइनल मैच स्पोर्टिंग यूनियन बनाम बजरंग स्पोर्टिंग के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टिंग यूनियन की टीम निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 9:01 AM

रमेश यादव सीनियर अंतर क्लब क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संपन्न

झुमरीतिलैया : स्थानीय सीएच स्कूल मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रमेश प्रसाद यादव सीनियर अंतर क्लब क्रिकेट लीग का फाइनल मैच स्पोर्टिंग यूनियन बनाम बजरंग स्पोर्टिंग के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टिंग यूनियन की टीम निर्धारित 35 ओवर में 316 बनाकर आॅलआउट हो गयी. इसमें हर्ष ने 92 व सुनील ने 56 रन बनाये. बजरंग स्पोर्टिंग की ओर से रंजीत ने तीन और शंकर, चंदन व रवि ने दो-दो विकेट लिये. बजरंग स्पोर्टिंग की टीम मात्र 81 रन पर आउट हो गयी.

इसमें नंदन ने 33 व चंदन ने 16 रनों का योगदान दिया. स्पोर्टिंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंकज सिंह ने 5 व अभिराज ने एक विकेट लिये. स्पोर्टिंग यूनियन ने मैच को 235 रन से जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब पंकज सिंह को मिला. बेहतर बल्लेबाज का खिताब नीतीश कुमार डीएससी, क्षेत्र रक्षक का खिताब धनंजय कुमार वीएसजी को मिला. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब पंकज सिंह राइजिंग क्रिकेट क्लब वाइडीसी इंदरवा को दिया गया.

फाइनल मैच में अंपायर जय पांडेय व तहसीन तथा स्कोरर कुंदन राणा थे. मुख्य अतिथि के रूप में जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद थी. मौके पर मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि कोडरमा में क्रिकेट के प्रति एक दशक पहले स्थिति अच्छी नहीं थी. पर आज लग रहा है कि कोडरमा के खिलाड़ी भी रांची की टीम के खिलाड़ियों की तरह खेलते है. कहा कि अधिक मैच खेलने से क्रिकेट में निखार आता है.

विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे आकर खेल को खेले. कहा कि खेल जीवन में जीत व हार लगी रहती है. सम्मानित अतिथि नगर पर्षद उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, जेएससीए सदस्य विवेकानंद चौधरी उपस्थित थे. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव प्रदीप छाबड़ा, विनोद विश्वकर्मा, जेपी साहा, संजय शर्मा, राजू यादव, उदय सिंह, अमरजीत छाबड़ा, शैलेश कुमार शोलू, दिनेश सिंह, पिंकू सहाय, अशोक दास गुप्ता, सतीश भाटिया, आलोक पांडेय, राजू यादव, विमल पचीसिया, उपेंद्र भदानी, उमेश सिंह, प्रमोद कुमार सेक्रेड हर्ट स्कूल, पुनीत यादव मधवाटांड़ स्कूल, वार्ड पार्षद बसंत सिंह, घनशयाम तुरी, मनोज चौरसिया, संदीप सिन्हा, शेखर सोनी, विक्की सिंह, अजय शर्मा, भूषण वर्णवाल, शशि कांत पांडेय, पवन सिंह, महावीर यादव, डॉ मनोज भदानी, सोनू खान, सुरेंद्र प्रसाद, विपुल पिलानिया, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version