स्कूलों का किया निरीक्षण
डोमचांच. सीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छता को लेकर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालय, चापानल व मिड डे मील की जांच की. मौके पर सीजीएम ने बच्चों को साफ-सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया. हालांकि स्वच्छता की स्थिति सही नहीं रहने […]
डोमचांच. सीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छता को लेकर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालय, चापानल व मिड डे मील की जांच की. मौके पर सीजीएम ने बच्चों को साफ-सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया. हालांकि स्वच्छता की स्थिति सही नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. इसके बाद नव प्राथमिक विद्यालय गरहा मसनोडीह पहुंचे, तो यहां चार महीनों से मिड डे मील बंद होने की जानकारी मिली.
उन्होंने बीपीओ संतोष कुमार को फटकार लगाते हुए मिड डे मील को शीघ्र चालू करने को कहा. सीजीएम ने मसनोडीह, डोमचांच,महथाडीह, हेटटोला, बेहराडीह, पचगांवा आदि क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ नारायण राम, बीपीओ संतोष कुमार, संसाधन शिक्षक विकास यादव, संतोष कुमार सिंह मौजूद थे.