बकरा बेचा, दवा बेची व बन गया गोरखधंधे का सारथी

लाखों रुपये कर्ज में डूबा युवक बना शराब गिरोह का मुख्य सदस्य एसटीएफ ने किया चिह्नित, तो परिवार के लोग ताला लगा कर हुए गायब विकास कोडरमा : कभी जयनगर प्रखंड के सरमाटांड़ के पास स्थित गोहाल में लगने वाले साप्ताहिक हाट में बकरा बेचा करता था. बाद में समय बदला, तो परिवार के सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:47 AM
लाखों रुपये कर्ज में डूबा युवक बना शराब गिरोह का मुख्य सदस्य
एसटीएफ ने किया चिह्नित, तो परिवार के लोग ताला लगा कर हुए गायब
विकास
कोडरमा : कभी जयनगर प्रखंड के सरमाटांड़ के पास स्थित गोहाल में लगने वाले साप्ताहिक हाट में बकरा बेचा करता था. बाद में समय बदला, तो परिवार के सदस्यों के साथ तिलैया आकर दवा की दुकान खोल ली. इसके बाद इसकी आड़ में बीच में ही गोरखधंधे वाले गिरोह का सदस्य बन गया. यह कहानी है अवैध शराब के धंधे के मुख्य सदस्य के तौर पर उभरे संदीप भदानी की.
संदीप भदानी वैसे शहर के लोगों के लिए एक अनजाना नाम ही है. लेकिन मोहल्लें के लोगों को इस पर शक की सुई पहले ही घूमती थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि एक दिन यह एसटीएफ बिहार के लपेटे में होगा. संदीप भदानी (पिता- चिंतामणि राम) मूल रूप से सरमाटांड़ के पास स्थित गांव बेहराडीह का रहने वाला है. जानकारों के अनुसार करीब 20 वर्ष पहले वह अपने पिता व एक भाई के साथ तिलैया शहर आया था, जबकि एक भाई अभी भी बेहराडीह में रहता है. संदीप तिलैया में अपने पिता व पत्नी के साथ अलग घर में रहता था. पहले उसने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद शहर के प्रतिष्ठित परिवार से मकान का अधिकार हासिल किया, फिर विद्यापुरी में भी आलीशान मकान बनाया.
बसंत मेडिकल के नाम से डाॅक्टर गली में एक दुकान खोली और इसके ऊपरी हिस्से में रहने लगा. लोग बताते हैं कि लाखों रुपये के कर्ज में डूबने के बाद उसने विद्यापुरी के मकान को लाखों रुपये में बेच कर बचा पैसा अवैध धंधे में डाल दिया. इससे पूर्व भी वह शराब का अवैध धंधा छोटे-मोटे स्तर पर करता रहा है, पर धीरे-धीरे उसने अपना कद बढ़ा लिया. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब के तस्करों की बांछे खिल गयी और अवैध शराब कोडरमा के सीमावर्ती जिला पड़ने के कारण यहां से भेजी जाने लगी. संदीप बाद में मुख्य गिरोह में शामिल होकर पटना में रह कर इस व्यापार को फैलाने लगा. एसटीएफ बिहार ने शराब बरामदगी मामले में मनोज यादव के बाद संदीप भदानी को ही बड़े सप्लायर के रूप में चिह्नित किया है. इधर, पूरा मामला साफ होने के बाद तिलैया में संचालित बसंत मेडिकल व ऊपरी हिस्से में ताला लगा है. आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार के लोग ताला लगा कर कहीं चले गये हैं. उन्हें डर है कि एसटीएफ की दबिश आने वाले समय में यहां भी पड़ सकती है.
बड़ी कार्रवाई की तैयारी में एसटीएफ
बताया जा रहा है एसटीएफ की टीम को तिलैया में सर्च वारंट की मांग कर रोके जाने के बाद बिहार के बड़े पुलिस पदाधिकारी ने झारखंड में बातचीत कर मामले की जानकारी ली है. इस बातचीत के बाद एसटीएफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है. यही नहीं एसटीएफ के पदाधिकारी ने बताया कि संजय यादव व अन्य की गिरफ्तारी करने का लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
सर्च वारंट मांगे जाने पर उठ रहे सवाल
एसटीएफ पटना व नवादा पुलिस की ओर से बीते दिन की गयी छापामारी में भारी मात्रा में अवैध अंगरेजी शराब जब्त की गयी. इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई, पर जिस तरह कोडरमा पुलिस का रोल रहा, उससे कई सवाल उठे हैं. सबसे बड़ा सवाल इस बात पर उठा है कि संजय यादव के आवास पर जब एसटीएफ की टीम जाना चाह रही थी, तो यहां के पुलिस पदाधिकारियों ने सर्च वारंट नहीं होने की बात कह कर रोक दिया, जबकि यही पुलिस इससे पहले जब बंगाली मोहल्ला में स्थित आवासीय मकान व कोरियाडीह में स्थित गोदाम में छापा मारने गयी, तो सर्च वारंट की मांग नहीं की. सवाल उठाने वालों का तर्क यह भी है कि कोडरमा पुलिस को तो इन दोनों जगहों पर भी जांच के लिए सर्च वारंट की मांग करनी चाहिए थी. ज्ञात हो कि कोडरमा के एसपी क्रांति कुमार पिछले एक माह से छुट्टी पर थे़ इस दौरान शराब का यह गोरख धंधा चरम पर पहुंचा़ जब एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की तो उसी िदन कोडरमा में उनका विदाई समारोह भी आयोिजत हुआ़ हालांकि टीम रात में ही छापामारी कर चुकी थी़

Next Article

Exit mobile version