भारत का गणतंत्र विश्व में सबसे मजबूत: एके रजक
कोडरमा. गणतंत्र की स्मृति को जीवंतता देने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी दौड़ के तहत सैनिक स्कूल में दौड़ का आयोजन हुआ. सुबह नौ बजे प्रशासनिक अधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य ले कर्नल एके रजक ने फ्लैग दिखा कर एनसीसी कैडेटों को रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे मजबूत गणतंत्र है. सबसे […]
कोडरमा. गणतंत्र की स्मृति को जीवंतता देने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी दौड़ के तहत सैनिक स्कूल में दौड़ का आयोजन हुआ. सुबह नौ बजे प्रशासनिक अधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य ले कर्नल एके रजक ने फ्लैग दिखा कर एनसीसी कैडेटों को रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे मजबूत गणतंत्र है. सबसे बड़ी बात है कि हमारे मन में गणतंत्र के प्रति गहरी आस्था है, यही हमारी ताकत है. दौड़ में कैडेटों ने उत्साह के साथ भाग लिया. मौके पर उप प्राचार्य सह स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार, एनसीसी अधिकारी ले ए साहा, चीफ ऑफिसर जी परीडा, सेकेंड ऑफिसर संजय सिंह, एसी पंडा, एम पाठक, राजेश कुमार, वीके शुक्ल, प्रतीक पांडेय, विकास कुमार सिंह, सुरजीत सिंह, रवींद्र कुमार, पलास दास, महेश प्रसाद, डाॅ सीएम पांडेय, पीके झा, सीके दुबे, सिकंदर दास मौजूद थे.