मूल भाजपाइयों को तरजीह नहीं दे रहे विधायक

जयनगर : मंडल भाजपा कार्य समिति की बैठक तहसील भवन रेभनाडीह में मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन महामंत्री पोखराज राणा ने किया. बैठक की शुरुआत पंडित दीन दयाल व डाॅ श्याम प्रसाद की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:13 AM
जयनगर : मंडल भाजपा कार्य समिति की बैठक तहसील भवन रेभनाडीह में मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन महामंत्री पोखराज राणा ने किया. बैठक की शुरुआत पंडित दीन दयाल व डाॅ श्याम प्रसाद की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान विधायक कार्यकर्ताओं को क्रश कर रहे है.
पार्टी में मूल भाजपाइयों को तरजीह नहीं मिल रही है. कहा कि जनता को बहाला-फुसला कर चुनाव जीतने के बाद भाजपा में आये विधायक के कार्यकाल में कार्यकर्ता उपेक्षित है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक उन कार्यों का भी श्रेय लेने में लगे है, जो कार्य मेरे कार्यकाल में शुरू हुए थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत करायें. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया.
पूरा देश कैशलेस सिस्टम अपनाने लगा है. कहा कि रघुवर सरकार द्वारा पेश किया गया बजट आम लोगों के लिए राहत देने वाला बजट है. अनुसूचित मोरचा के जिलाध्यक्ष बासुदेव धोबी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते है, हमें एकजुट होकर सरकार के कार्यों से जनता को अवगत कराना चाहिए. प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. इसके बावजूद कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. सीओ, बीडीओ व थानेदार मनमानी कर रहे है. मीना साव ने कहा कि जिले में पोषण सखी चयन में पैसे का खेल हुआ है, वास्तविक अभ्यर्थियों की जगह सेटिंग वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ की मिलीभगत से गड़बड़ी की गयी है.
बैठक को राजू साव, राधिका देवी, चंदन मोदी, पंसस बद्री मंडल, संजय साव, राजकुमार सिंह, रामदेव विश्वकर्मा, यमुना यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर विजय यादव, महेंद्र मोदी, राम किशुन सिंह, लक्षमण राणा, महेंद्र मोदी, रामदेव मोदी, सुरेंद्र मोदी, राजू यादव, गोविंद यादव, मुन्ना मोदी, बलराम राणा, विक्की राणा, अभय सिंह, लक्ष्मण यादव, सरयू शर्मा, नागो दास, दिनेश चौधरी, राम स्वरूप यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version