होल्डिंग टैक्स की वृद्धि का विरोध

राजद नगर इकाई ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष दिया धरना झुमरीतिलैया : राजद नगर इकाई ने बुधवार को नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना के माध्यम से शहरी क्षेत्र में लागू किये जा रहे होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स में बढ़ोत्तरी का विरोध जताया गया. धरना के बाद होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 1:39 AM
राजद नगर इकाई ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष दिया धरना
झुमरीतिलैया : राजद नगर इकाई ने बुधवार को नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना के माध्यम से शहरी क्षेत्र में लागू किये जा रहे होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स में बढ़ोत्तरी का विरोध जताया गया. धरना के बाद होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं करने समेत अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम नगर पर्षद के नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार को ज्ञापन सौंपा गया.
अध्यक्षता नगर कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अनवारूल हक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग व अन्य टैक्स में जो बढ़ोत्तरी की गयी है, वह आमलोगों पर अतिरिक्त बोझ है. टैक्स वसूलने का काम गैर सरकारी संस्था को सौंपा गया है. इससे राज्य सरकार की अदूरदर्शिता झलकती है. नगर पर्षद कार्यालय में कर वसूली पदाधिकारी होने के बावजूद गैर सरकारी संस्था को काम देना नगर पर्षद क्षेत्र के लोगों पर मनमाना रवैया अपनाने जैसा है. राज्य सरकार द्वारा टैक्स बढ़ोत्तरी की राष्ट्रीय जनता दल विरोध करती है. इसको लेकर आगे भी आंदोलन होगा.
धरना को जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, राम बालक चौधरी, बासुदेव प्रसाद यादव, मेंहदी हुसैन, अनिल पांडेय ने संबोधित किया. मौके पर उदय सिंह, दिलीप शर्मा, शैलेश कुमार शोलू, सिकंदर यादव,अभिषेक रंजन, मो अली, संतोष राणा, मो हुसैन, अनिरुद्ध प्रसाद, राजा सिंह, रवि कुमार पासवान, समीना खातून, अंजुम आरा, भुवनेश्वर यादव, बलवंत सिंह, संजीव कुमार, अहसाना खातून व मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version