12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव 9:15 बजे करेंगी झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस : बागीटांड़ स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजन होंगे सम्मानित कोडरमा : 68वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को जिले का मुख्य समारोह बागीटांड़ स्टेडियम में होगा. गणतंत्र दिवस को लेकर चारों ओर उल्लास नजर आ रहा है. बुधवार को तिलैया व अन्य जगहों पर स्थित बाजार में तिरंगे की […]

गणतंत्र दिवस : बागीटांड़ स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजन होंगे सम्मानित
कोडरमा : 68वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को जिले का मुख्य समारोह बागीटांड़ स्टेडियम में होगा. गणतंत्र दिवस को लेकर चारों ओर उल्लास नजर आ रहा है. बुधवार को तिलैया व अन्य जगहों पर स्थित बाजार में तिरंगे की खूब बिक्री हुई. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रखी है. 26 जनवरी को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों, बैंकों व अन्य जगहों पर तिरंगा फहराया जायेगा. साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन ने बागीटांड़ स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी पूरी कर ली है.
मुख्य अतिथि प्रदेश की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव सुबह 9:15 बजे झंडोत्तोलन करेंगी. इससे पूर्व सुबह 8:15 बजे डोमचांच स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण का कार्यक्रम है. स्कूली बच्चों व जिला पुलिस बटालियन का परेड आकर्षण का केंद्र होगा, वहीं विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाने वाली झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी. तय कार्यक्रम के तहत सुबह सात बजे कोडरमा में उवि कोडरमा से उपायुक्त आवास व तिलैया में सीएच स्कूल से तिलैया थाना तक विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मुख्य समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. मुख्य समारोह के अलावा सुबह 11 बजे कोडरमा के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. दोपहर 1:30 बजे से बागीटांड़ स्टेडियम में डीसी इलेवन व मीडिया इलेवन के बीच फैंसी टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. वहीं शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कृषि उत्पादन बाजार समिति झुमरीतिलैया में होगा.
12 झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
बागीटांड़ स्टेडियम में 12 विभागों की ओर से झांकियां प्रदर्शित की जायेगी. इसमें डीआरडीए, कोडरमा वन प्रमंडल, स्वास्थ्य, सर्वशिक्षा अभियान, शिक्षा, कल्याण, समाज कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, डीवीसी, बैंक, कृषि व उद्यान तथा मत्सय विभाग की झांकी शामिल होंगी
जिले में झंडोत्तोलन का समय
उपायुक्त आवास : 7:30 बजे सुबह
सार्वजनिक समारोह बागीटांड़ स्टेडियम 9:15 बजे
समाहरणालय भवन 10:15 बजे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:25 बजे
जिला परिषद कार्यालय : 10:35 बजे
अनुमंडल कार्यालय 10:40 बजे
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय : 10:45 बजे
नगर पंचायत कार्यालय 10:50 बजे
पुलिस लाइन चंदवारा : 11:30 बजे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel