होल्डिंग टैक्स में ठेकेदारी नहीं चलेगी
नागरिक संघर्ष समिति ने होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च झुमरीतिलैया : नागरिक संघर्ष समिति द्वारा होल्डिंग टैक्स में सरकार द्वारा की गयी बढ़ोत्तरी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च दुर्गा मंडप बेलाटांड़ से निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. मार्च में जन […]
नागरिक संघर्ष समिति ने होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
झुमरीतिलैया : नागरिक संघर्ष समिति द्वारा होल्डिंग टैक्स में सरकार द्वारा की गयी बढ़ोत्तरी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च दुर्गा मंडप बेलाटांड़ से निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. मार्च में जन विरोधी होल्डिंग टैक्स वापस लो, जनता पर इतना टैक्स क्यों, पार्षद इसका जवाब दो, होल्डिंग टैक्स में ठेकेदारी नहीं चलेगी आदि नारे लगाये जा रहे थे.
सभा की अध्यक्षता प्रेम पांडेय व संचालन उत्तम दास पाल ने किया. मौके पर प्रेम पांडेय ने कहा कि शहरी निकायों को ठेकेदारो के हाथों में बेचने और उनको लाभ पहुंचाने की नियत से सरकार ने जनता पर अनाप-शनाप टैक्स लादने का काम किया है.
उन्होंने जन प्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शायद उनकी आत्मा बंधक हो गयी है और वे कर्तव्य से विमुख हो गये है. उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को इसके विरोध में ऐतिहासिक शहर बंद होगा. सभा को आशा पांडेय, बेबी सिन्हा, मनीषा सिंह, जयदेव चौधरी, निर्मल कुमार ओझा, उदय द्विवेदी, राजेंद्र जयसवाल, माखन लाल शर्मा, उपेंद्र सिंह, अरशद खान, ज्ञानी पांडेय, चरणजीत सिंह, दामोदर यादव, इबरार कुरैशी आदि ने भी संबोधित किया. रैली व सभा में नागेश्वर प्रसाद, केसरी देवी, सुबोध सिंह, सुनील सक्सेना, अजय पांडेय, शंभु पांडेय, महेश सिंह, दिलीप पंडित, खोखन शर्मा, गोपाल साव, ओम चंद्रवंशी सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.