सम्मान समारोह में आकाश और मोहित हुए सम्मानित
कोडरमा : झुमरीतिलैया के वार्ड नंबर 25 स्थित इंद्रपुरी मोहल्ला में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में […]
कोडरमा : झुमरीतिलैया के वार्ड नंबर 25 स्थित इंद्रपुरी मोहल्ला में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल लानेवाले आकाश कुमार व जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करनेवाले मोहित कुमार को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से इन्हें और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर पार्षद किरण देवी, घनश्याम तुरी, बसंत सिंह, अरुण चंद्रवंशी, शैलेश कुमार शोलू, रंजीत कुमार, अजीत कुमार छोटू, पप्पू विश्वकर्मा, पप्पू, ऋषि, अशोक कुमार, उमेश कुमार, मनोज कुमार, दीपक यादव, सपन मौजूद थे. संचालन रंजीत कुमार ने किया.