Advertisement
कोडरमा में चल रहा है माफिया राज
माहुरी भवन में राजद की नगर इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मंत्री ने कहा अन्नपूर्णा देवी ने कहा, अभ्रक नगरी अब बनी शराब नगरी दोषियों का नाम आया सामने, पुलिस प्रशासन करें सख्त कार्रवाई कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ झुमरीत्तिलैया : जिले में अवैध अंगरेजी शराब के गोरखधंधे पर एक तरफ पुलिसिया कार्रवाई तेज […]
माहुरी भवन में राजद की नगर इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मंत्री ने कहा
अन्नपूर्णा देवी ने कहा, अभ्रक नगरी अब बनी शराब नगरी
दोषियों का नाम आया सामने, पुलिस प्रशासन करें सख्त कार्रवाई
कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ
झुमरीत्तिलैया : जिले में अवैध अंगरेजी शराब के गोरखधंधे पर एक तरफ पुलिसिया कार्रवाई तेज हो रही है, तो दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल राजद लगातार अक्रामक रूख अपनाता दिख रहा है. सोमवार को स्थानीय माहुरी भवन में राजद की नगर इकाई का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.
इसमें पूर्व मंत्री सह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने एक बार फिर सत्ताधारी दल के साथ ही शराब के धंधेबाजों पर निशाना साधा. उन्होंने कोडरमा की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आज का दौर 80 की दशक की याद दिलाता है, जब असामाजिक तत्व हावी थे.
आज जिले में माफिया राज चल रहा है. अभ्रख नगरी अब शराबनगरी के रूप में अपनी नयी पहचान बना रही है. शराब के नकली कारोबार करने वाले युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इस जघन्य अपराध में दोषियों के नाम सामने आने के बाद अब जिला के पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करें. कहा कि राजद के रहते कोई भी असामाजिक तत्व कोडरमा की जनता का बाल बाका नहीं कर सकता है.
इससे पहले पूर्व मंत्री ने नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने पार्टी संगठन पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी संगठन के लिए मेहनती, ईमानदार, संघर्षशील, मजबूत कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. जिस पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत होंगे, सफलता उसके आगे-पीछे दौड़ेगी. जिले में राजद ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता हर वक्त मजबूती से पार्टी के साथ खड़े रहते है. जिला अध्यक्ष अनवारूल हक ने कहा की यूथ सक्रिय व सजग होगा, तो निश्चित रूप से संगठन भी सशक्त होगा.
हर युवा को बूथ की मजबूती के साथ नि:स्वार्थ भाव से पार्टी हित में काम कर अपनी कर्मठता का परिचय देना चाहिए. सम्मेलन की अध्यक्षता नगर के कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम तुरी व संचालन झुमरीत्तिलैया नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने किया. सम्मेलन शुरू होने के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. सम्मेलन को कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मेहता, युवा राजद के प्रदेश सचिव राज कुमार यादव, जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, नगर महामंत्री दिलीप शर्मा, मुखिया भीम यादव, वार्ड पार्षद बसंत सिंह, पिंकी जैन, सविता लोहानी, रीता देवी, गंदौरी रजक, रुबी कुमारी यादव, आशा देवी, असगरी खातून, मोबिना प्रवीण, पूर्व वार्ड पार्षद आशा पांडेय, विनय कुमार बेलू, बलराम यादव, मेंहदी हुसैन, छोटे सरकार, संगठन मंत्री राजू यादव, दिलीप पांडेय, महेश दास, रवि कपसिमे, अभिषेक रंजन, रवि यादव, ईश्वर मोदी, शैलेश कुमार शोलू, बिनोद यादव, नवीन जैन, सुधीर सेठ, रामबालक चौधरी, सोनू पहाड़ी, रितेश लोहानी आदि मौजूद थे.
सम्मेलन के दौरान मुरारी कंधवे, आशीष तरवे, विजय पवन चौदह, उमेश सिंह समेत दर्जनों लोगों ने छोटे सरकार के नेतृत्व में राजद का दामन थामा. धन्यवाद ज्ञापन रवि कपसिमे ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement