साइंस ओलिंपियाड में सेक्रेट के बच्चों ने लहराया परचम
सात बच्चों को स्वर्ण, चार को रजत व चार को कांस्य मेडल मिला झुमरीतिलैया : कैलाश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित सेक्रेट हर्ट स्कूल के बच्चों ने 19वां नेशनल साइंस ओलिंपियाड में सफलता का परचम लहराया है. प्रतियोगिता में सात बच्चों ने स्वर्ण मेडल तथा चार-चार बच्चों ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल […]
सात बच्चों को स्वर्ण, चार को रजत व चार को कांस्य मेडल मिला
झुमरीतिलैया : कैलाश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित सेक्रेट हर्ट स्कूल के बच्चों ने 19वां नेशनल साइंस ओलिंपियाड में सफलता का परचम लहराया है. प्रतियोगिता में सात बच्चों ने स्वर्ण मेडल तथा चार-चार बच्चों ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किया है. स्वर्ण पदक पाने वाले छात्रों में आर्यन राज, अनमोल कुमार, रानी कुमारी, स्वपन पंडित, शिवानी कुमारी, संजर आलम और प्रशांत गांधी के नाम शामिल हैं. जबकि रजत पदक लानेवाले छात्रों में राजा बाबू अकेला, आशीष कुमार, अदिति वर्णवाल और नितेश कुमार के नाम शामिल हैं.
अक्षा प्रवेज, कौशांभी मालवा, प्रिया श्रीवास्तव और सौरभ कुमार शर्मा ने कांस्य पदक हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया है. छात्रों की इस सफलता पर स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य शैलेश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस स्कूल की अपनी अलग पहचान है. कोर्डिनेटर सुबोध झा, सीमा जैन और शिक्षकों में दीपक सर्राफ, राजन कुमार, कमलदीप साव, जेपी सिंह ने सफल सभी छात्रों को बधाई दी है.
डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीते 54 पदक
इधर, डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइंस व गणित में कुल 54 पदक जीते है. इनमें 20 स्वर्ण, 17 रजत व 17 कांस्य पदक है. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष ओलिंपियाड आयोजित करती है, जिसमें लाखों विद्यार्थी भाग लेते है. डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 54 पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विजेता बच्चों को बधाई दी है.
साइंस में स्वर्ण पदक पानेवाले विद्यार्थी में अर्शिया नारायण, प्रिंस नारंग, आयुश राज, अभिग्यान सिन्हा, शताब्दी मूर्ति, स्वाती सेठ, आदित्य राज, आयुष चंद्रा, आकाश कुमार, अपूर्वा सिन्हा के नाम शमिल हैं. गणित में स्वर्ण पदक पानेवाले विद्यार्थी में सृष्टि कुमारी, दिव्यांशु राज, माही गुप्ता, आदित्य बक्क्षी, अभिग्यान सिन्हा, हिमांशु प्रसाद, आदित्य कुमार, अमन आर्या, सुमित कुमार, आदर्श के नाम शामिल हैं. विद्यालय के प्राचार्य ओपी यादव ने भी सभी बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.