बजट में गांवों की उपेक्षा की गयी है
जयनगर : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट को किसी ने सराहा, तो किसी ने नकारा है. झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि इस बजट में झारखंड के गांवों की उपेक्षा की गयी है. यह बजट पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव को देखते हुए पेश किया है. इससे आमजनों को राहत नहीं […]
जयनगर : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट को किसी ने सराहा, तो किसी ने नकारा है. झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि इस बजट में झारखंड के गांवों की उपेक्षा की गयी है.
यह बजट पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव को देखते हुए पेश किया है. इससे आमजनों को राहत नहीं होगी. बेको निवासी इस्लाम अंसारी ने कहा कि यह रूप लुभावन बजट है. इसमें गांवों के विकास के लिए कुछ भी नहीं दिखता है. परसाबाद स्टेशन पर कई ट्रेनों की ठहराव की मांग वर्षो से की जा रही है, मगर इस बजट में भी धनबाद-गया रेलखंड पर कोई ट्रेन नहीं दी गयी है.
पिपचो निवासी नरेश राम ने कहा कि पूरी तरह से संतुलित है. समाज के सभी वर्गों समेत महिलाओं व किसानों का भी ख्याल रखा गया है. चरकी पहरी निवासी कैलाश यादव ने कहा कि बजट में मंहगाई दर को यथावत रखा गया है. बजट बेहतर है, मगर इसमें थोड़ी और सुधार की जरूरत थी.