पार्षद ने रद्दी के भाव में बेचे निबंधन प्रपत्र

झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड में शुक्रवार को लोगों ने एक ठेला देखा. ठेला पर रद्दी के रूप में श्रम विभाग की योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रपत्र ढोया जा रहा था. लोगों में जब ठेले वाला से पूछा, तो उसने बताया कि वार्ड नंबर चार के पार्षद नीलम पासवान ने रद्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:34 AM
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड में शुक्रवार को लोगों ने एक ठेला देखा. ठेला पर रद्दी के रूप में श्रम विभाग की योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रपत्र ढोया जा रहा था. लोगों में जब ठेले वाला से पूछा, तो उसने बताया कि वार्ड नंबर चार के पार्षद नीलम पासवान ने रद्दी के भाव में यह कागजात बेचे है.
ठेले वाले ने बताया कि उसने सात रुपये किलो की दर से असंगठित श्रमिकों के निबंधन प्रपत्र समेत अन्य कागजों को खरीदा है. लोगों ने इसकी जानकारी सिटी मैनेजर को दी. इस संबंध में लोगों ने उपायुक्त कोडरमा को आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में गणेश दास, अजीत कुमार, संजय कुमार, मनोज दास, शंभु तुरिया, विनोद यादव, दिलीप दास, प्रकाश तुरिया, राजेंद्र कुमार दास, शंकर दास, विनोद तुरिया, सिकंदर तुरिया, राजेश तुरिया, भातु दास, सुरेश दास, विकास कुमार, दीपक राणा, कैलाश दास समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version