Advertisement
क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : जानकी यादव
जयनगर : बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड़ से ऊपर की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें पीडब्ल्यूडी की एक सड़क व भूमि संरक्षण विभाग के दो तालाब शामिल हैं. उन्होंने बाघमारा चौक पर बाघमारा से पांडेयाडीह तक जाने वाली […]
जयनगर : बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड़ से ऊपर की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें पीडब्ल्यूडी की एक सड़क व भूमि संरक्षण विभाग के दो तालाब शामिल हैं. उन्होंने बाघमारा चौक पर बाघमारा से पांडेयाडीह तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी पथ का शिलान्यास किया.
इसका निर्माण शुभम कंस्ट्रक्शन द्वारा 68 लाख की राशि से किया जायेगा. जबकि मधवाटांड़ में 18 लाख की लागत तथा पथलकुदवा में 18 लाख की लागत से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब का निर्माण होना है. बाघमारा चौक पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया गणपत यादव व संचालन परसाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष विवेक साव ने किया. मौके पर विधायक प्रो यादव ने कहा कि सड़क किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है.
विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. कहा कि चुनाव जीतने के बाद विद्युत की समस्या को सड़क से सदन तक तथा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और इसका समाधान का प्रयास किया. समाधान हुआ भी है मगर वह पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि बाघमारा में पावर सब स्टेशन को मंजूरी दिलायी गयी है. शीघ्र ही यह काम मूर्त रूप लेगा. कहा कि क्षेत्र की वैसी प्रमुख सडकें, जो इस प्रखंड को कोडरमा व हजारीबाग जिला से जोड़ती है, उसके निर्माण को प्राथमिकता दी गयी है. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार नाथ यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव आदि ने संबोधित किया. मौके पर शशि भूषण चौधरी, महेंद्र राणा, पंसस महावीर यादव, विनोद सिंह, मुकेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, शिवनारायण यादव, महेश साव, प्रकाश यादव, जागेश्वर यादव, संवदेक गिरधारी सुंडी, विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद कुजूर, कनीय अभियंता विलकुश खेस, रामचंद्र यादव, सुभाष चंद्र यादव समेत काफी लोग मौजूद थे.
इधर, पथलकुदवा में तालाब निर्माण कार्य शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि इलाही अंसारी व संचालन अयूब खान ने किया. विधायक प्रो यादव ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी और कैशलेस का फैसला लागू कर गरीब जनता को राहत देने का काम किया है, तो राज्य सरकार ने स्थानीय व सीएनटी-एसपीटी एक्ट लागू कर रोजगार का मार्ग खोला है. मौके पर सतार खान, किशोर साव, रामचंद्र महतो, मुमताज खान, मुखिया अजय यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement