खाना चख कर की गुणवत्ता की जांच
जयनगर : बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड के एक कर्मी के अलावा सीओ अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सीओ क्षेत्र में है. प्रो यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते […]
जयनगर : बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड के एक कर्मी के अलावा सीओ अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सीओ क्षेत्र में है.
प्रो यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां की स्थिति की जानकारी ली तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एके मंडल से वहां कार्यरत डाॅक्टरों के संबंध में जानकारी ली.
यहां के बाद वे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंच रसोई में जाकर खुद खाना निकाला और उसे चखकर गुणवता की परख की. उन्होंने वर्ग कक्षों में जाकर छात्राओं से गुरुवार की पढ़ाई की जानकारी लेते हुए कई प्रश्न पूछें. इस दौरान उन्हें जानकारी दी गयी कि वार्डेन उषा टोप्पनो प्रशिक्षण में रांची गयी है. भोजन के संबंध में उन्होंने बताया कि गुणवता संतोष जनक नहीं है. इसमें और सुधार की जरूरत है.
विद्यालय से निकलते निकलते छात्राओं ने उन्हें घेरा और भवन निर्माण की मांग की. बाल संसद की टीम ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. छात्राओं को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से इस संबंध में बातचीत हुई है. भवन निर्माण का कार्य कर रहे एजेंसी को काली सूची में डाल दिया गया है. अब नये सिरे से शीघ्र ही निविदा आमंत्रित कर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, शिक्षिका अनुपमा रौशनी मिंज, डाॅ अजीत कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
इधर, झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बबन गुप्ता व भूपन साव ने भी गुरुवार को कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर भवन की कमी है, सुरक्षा की दुष्टिकोण से चहारदीवारी होना जरूरी है.
इस संबंध में जिला प्रशासन से बात करेंगे. कहा कि छात्राओं को जो टैब मिला था, सिलेबस के अनुसार छात्राएं उसका इस्तेमाल कर रही है. कस्तूरबा विद्यालय में पुरुष शिक्षक की बहाली पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि यह कैसे हुई इसकी जानकारी जिला प्रशासन से ली जायेगी.
इस विद्यालय में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि अच्छे कार्यों में बाधक बनने के बजाय उसमें सहयोग करें. विद्यालय के सफल संचालन में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. टीम के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक परबला खेस, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, डीएसपी कर्मपाल उरांव, एपीओ लालिमा ज्योतिना लकड़ा, टीम के सच्चिदानंद गांधी, सुरेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे.