10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोटबंदी से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है

कोडरमा बाजार : नोटबंदी व राज्य में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के सवाल को लेकर सीपीआइ (एम) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला कमेटी ने गांधी चौक पर धरना दिया. मौके पर जिला कमेटी सदस्य महेश भारती की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा को जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र राम, परमेश्वर […]

कोडरमा बाजार : नोटबंदी व राज्य में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के सवाल को लेकर सीपीआइ (एम) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला कमेटी ने गांधी चौक पर धरना दिया. मौके पर जिला कमेटी सदस्य महेश भारती की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा को जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र राम, परमेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, किसान नेता भिखारी राम, महेंद्र तुरी, ग्यासउद्दीन अंसारी, छात्र नेता मुकेश यादव, संतोष यादव आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा नोटबंदी का आमलोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है. नौजवान बेरोजगारी का आलम झेल रहा है व भ्रष्टाचार बढ़ा है. नरेंद्र मोदी की सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर देश चला रही है. चुनाव के समय आम जनता के साथ किया गया वादा भूल गये हैं. अच्छे दिन का सपना, भाजपा मुक्त भारत का निर्माण नौजवानों के सामने चुनौती है. दूसरी ओर राज्य की रघुवर सरकार झारखंड को लूटने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. रोजगार छिने जा रहे हैं.
रघुवर सरकार जनता के ऊपर भारी भरकम होल्डिंग टैक्स का रोलर चला रही है. पार्टी कोडरमा जिले में बढ़े होल्डिंग टैक्स के खिलाफ जन आंदोलन चलायेगी और 13 फरवरी के नागरिक मंच के विरोध कर्यक्रम को समर्थन करते हुए कार्यकर्ता भाग लेंगे. पार्टी की 20 फरवरी को जिला कमेटी की बैठक में आगे की रणनीति तय कर आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर बाबूलाल साव, बासुदेव साव, धनेश्वर यादव, दिनेश यादव, विश्वनाथ यादव, रंजीत दास, गुलशन कुमार, अशोक रजक, इंदु देवी, शांति देवी, प्रियंका देवी, पूनम देवी, आशा खातून, मुनिया खातून, ममता देवी, उर्मिला देवी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel