चंदवारा के छोटकी धमराय में पलटा टेंपो
कोडरमा बाजार/चंदवारा. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पहला हादसा कोडरमा थाना क्षेत्र के चाराडीह के समीप हुई. यहां सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार झुमरीतिलैया अड्डी बंगला निवासी अधिवक्ता के क्लर्क 55 वर्षीय सुखेंदु शेखर झा घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक श्री झा गुरुवार को कोर्ट से अपने घर झुमरीतिलैया जा रहे थे.
तभी घटनास्थल पर पीछे से आ रहा ट्रक नंबर जेएच-12एक्स-6892 ने उक्त व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी. सूचना पाकर अधिवक्ताओं ने सुखेंदु को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां कर्मियों की कमी के कारण अधिवक्ताओं ने स्वयं घायल को स्ट्रेचर पर लिटा कर ओपीडी पहुंचाया. सदर अस्पताल की व्यवस्था देख अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा गया.
घायल को इलाज के बाद बाहर रेफर कर दिया गया, पर रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इधर, चंदवारा के तितिरचांच मोड़ पर इटखोरी से छोटकी धमराय जा रहा टेंपो नंबर जेएच-13सी-6802 पलट गया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
घायलों में 40 वर्षीय गणेश दांगी (पिता- शिवचरन दांगी), निवासी इटखोरी, 45 वर्षीय दिनेश्वर राणा (पिता- नाथो राणा), निवासी खरीटांड़, 16 वर्षीय मिथुन राणा, निवासी इटखोरी, 40 वर्षीय द्रौपदी देवी, इटखोरी, 55 वर्षीय चंदो राणा (पिता- किशुन राणा), 60 वर्षीय पोखन राणा (पिता- हिरो राणा), निवासी कांटी तिलैया डैम शामिल हैं. इसमें चंदो राणा व पोखन राणा गंभीर रूप से घायल हैं.
