Advertisement
शाखा प्रबंधक ने करायी फरजी निकासी की प्राथमिकी
झुमरीतिलैया. यूको बैंक झुमरीतिलैया शाखा के प्रबंधक अमित प्रसुन्न ने तिलैया थाना में आवेदन देकर 19 लाख 50 हजार रुपये फरजी निकासी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 18 अक्तूबर 2016 को एक संदिग्ध व्यक्ति अजय राज निवासी 2087/3 ए गली नंबर 15 प्रेम नगर नयी दिल्ली आया व […]
झुमरीतिलैया. यूको बैंक झुमरीतिलैया शाखा के प्रबंधक अमित प्रसुन्न ने तिलैया थाना में आवेदन देकर 19 लाख 50 हजार रुपये फरजी निकासी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 18 अक्तूबर 2016 को एक संदिग्ध व्यक्ति अजय राज निवासी 2087/3 ए गली नंबर 15 प्रेम नगर नयी दिल्ली आया व बचत खाता यूको बैंक बारीपुर शाखा कोलकाता का एक चेक प्रस्तुत किया.
उक्त चेक को बचत खाता यूको बैंक साउथ पटेल नगर शाखा नयी दिल्ली में ट्रांसफर करने को कहा गया. मैं उस समय बैंक के काम से बाहर था. मेरी अनुपस्थिति में सहायक शाखा प्रबंधक द्वारा चेक की जांच पड़ताल के बाद उक्त खाता में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया. उक्त शाखा द्वारा 31 जनवरी 2017 को ईमेल पर जानकारी मिली की चेक के माध्यम से फरजी निकासी हुई है. इस संबंध में तिलैया थाना में कांड संख्या 47/17 दर्ज हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement