70 एकड़ भूमि पर लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया
अभियान के 10वें दिन की गयी कार्रवाई खूंटी : खूंटी, मुरहू व अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित पोस्ते की खेती को नष्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलया. इस दौरान पुलिस ने कुल 70 एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को […]
अभियान के 10वें दिन की गयी कार्रवाई
खूंटी : खूंटी, मुरहू व अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित पोस्ते की खेती को नष्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलया. इस दौरान पुलिस ने कुल 70 एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त थाना क्षेत्रों में पोस्ते की खेती व्यापक पैमाने पर की जा रही है. इस पर उन्होंने तीन टीम का गठन किया. खूंटी की टीम में थानेदार अहमद अलि, पुअनि बासुदेव शाह, भगवान झा, इतु आचार्या एवं सुंदर हेंब्रम व पुलिस बल को शामिल किया गया. दल ने गाड़ीगांव, पोसेया व चामड़ी में करीब 12 एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया.
मुरहू की टीम में थानेदार दिनेश प्रजापति, पुअनि राजेश्वर चौधरी, सअनि कमलेश चौधरी व पुलिस बल को शामिल किया गया. दल ने सोयको में छापेमारी कर 50 एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया. अड़की की टीम में थानेदार हरिदेव प्रसाद व अन्य को शामिल किया गया.
दल ने बंतोरा क्षेत्र में छापेमारी कर करीब आठ एकड़ भूमि में लगे उक्त अवैध फसल को नष्ट किया. एसपी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. विदित हो कि पोस्ते की अवैध खेती के विरुद्ध पुलिस का आज 10वें दिन अभियान चला. अब तक करीब 200 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को पुलिस नष्ट कर चुकी है.