जिले के सभी बीपीओ के वेतन निकासी पर रोक

उपायुक्त ने की जिला समन्वय समिति की बैठक, दिये कई निर्देश समय पर छात्रों का बैंक खाता नहीं खोलने पर सभी बीपीओ पर की गयी कार्रवाई अनुपस्थित भवन प्रमंडल के इइ से स्पष्टीकरण मांगा, एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश कोडरमा बाजार. जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:27 AM
उपायुक्त ने की जिला समन्वय समिति की बैठक, दिये कई निर्देश
समय पर छात्रों का बैंक खाता नहीं खोलने पर सभी बीपीओ पर की गयी कार्रवाई
अनुपस्थित भवन प्रमंडल के इइ से स्पष्टीकरण मांगा, एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश
कोडरमा बाजार. जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, डीसी बिल, सांसद मद से निर्मित योजना, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, विद्युत समेत विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गयी.
इस दौरान भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि तय समय सीमा के अंदर छात्र-छात्राओं का बैंक खाता लक्ष्य के अनुरूप नहीं खोला गया है. इस पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्रखंडों के बीपीओ का अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. लघु सिंचाई विभाग से बनने वाले चेकडैम में सात के अपूर्ण रहने पर कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछते हुए संबंधित संवेदकों से मार्च तक चेकडैम पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में लंबित डीसी बिल को समय पर निष्पादन करने, विद्युत विहीन पंचायत भवनों में मार्च के पहले विद्युतीकरण पूरा करने आदि का निर्देश दिया गया. सांसद मद की अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में मार्च तक पूरा करने, लंबित इंदिरा आवास योजना को निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण करने समेत कई निर्देश दिये गये. डीसी ने मनरेगा से संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा के दौरान पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को हिदायत देते हुए कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवक एक सप्ताह के अंदर कार्यशैली में सुधार लायें अन्यथा बरखास्त किये जायेंगे. कहा कि मनरेगा से निर्मित डोभा निर्माण में तेजी लायें. लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को स्वीकृति दें और स्वीकृत योजनाओं का निर्माण अविलंब शुरू करें.
कहा कि बिना कार्य के मानदेय भुगतान नहीं किया जायेगा. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीपीओ शाहिद अहमद, सीएस डॉ बीपी चौरसिया समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंडों के बीडीओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version