शिल्प उत्सव मेला का उदघाटन आज

झुमरीतिलैया : लोक सेवा केंद्र द्वारा स्थानीय पूर्णिमा टॉकिज परिसर में लघु व कुटीर उद्योग सह हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी सह बिक्री को लेकर शिल्प उत्सव मेला का उदघाटन 24 फरवरी को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा करेंगे. मुख्य अतिथि एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला हैं. उक्त मेला 10 मार्च तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 9:16 AM
झुमरीतिलैया : लोक सेवा केंद्र द्वारा स्थानीय पूर्णिमा टॉकिज परिसर में लघु व कुटीर उद्योग सह हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी सह बिक्री को लेकर शिल्प उत्सव मेला का उदघाटन 24 फरवरी को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा करेंगे. मुख्य अतिथि एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला हैं.
उक्त मेला 10 मार्च तक चलेगा. मेला संयोजक जितेंद्र रजक ने बताया कि मेला का मुख्य आकर्षण भदोही का कालीन, खादी ग्रामोद्योग का वस्त्र, दवा, सहारनपुर का फर्नीचर, बनारसी सूट व साडी, भागलपुरी सिल्क, पंजाब का फुलकारी, राजस्थानी जूती, बंगाल का काथा वर्क, लखनऊ का चिकन वर्क, हरियाणा का पर्दा व चादर के साथ घरेलू उपयोग में आने वाली साफ-सफाई के आधुनिक यंत्र तथा पुस्तकों का विशाल संग्रह भी उपलब्ध है. श्री रजक ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, आकर्षक झूला की व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version